Suryakumar Yadav Said On His Leadership: रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है. हालांकि टीम अनाउंस होने से पूर्व ऐसा महसूस हो रहा था कि ब्लू टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या बन सकते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई के दौरान वह टीम इंडिया के उप कप्तान थे. इसके अलावा रोहित की गैरमौजूदगी में वही टीम की अगुवाई किया करते थे. मगर उनके फिटनेस संबंधी समस्याओं ने बीसीसीआई की चयन समिति को एक टिकाऊ विकल्प सोचने पर मजबूर कर दिया. यही मुख्य वजह रही कि जब गंभीर और अगरकर ने नए कप्तान का ऐलान किया तो उनका नाम गायब था.
भारत के नए कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक कप्तान के तौर पर अपनी मानसिकता के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
.@surya_14kumar is the new T20 captain for #TeamIndia! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 18, 2024
Watch him talk about leading the team and the strong bond he shares with his teammates! 🫡💙#MenInBlue #SLvIND pic.twitter.com/BHILBqp5k3
सूर्या का यह पुराना वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. यह वीडियो साल 2023 का है, जब टीम इंडिया ने उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की थी. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ था.
सूर्या को कहते हुए सुना जा सकता है, ''मैं इस नई भूमिका का सच में आनंद ले रहा हूं. यहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का आनंद ले रहा हूं. हम सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट या राज्य क्रिकेट में एक साथ खेल चुके हैं. इसलिए मुझे उनकी ताकत और कमजोरियों को समझने में मुश्किल नहीं हो रही है. हम मैदान के बाहर भी इतना समय बिताते हैं कि मैदान के अंदर हमारा तालमेल बहुत अच्छा हो जाता है.''
सूर्या के मुताबिक, ''मेरे लिए चीजों को सरल रखना काफी महत्वपूर्ण है. मैं चीजों को सरल रखना पसंद करता हूं. यही मैं सभी से कहता हूं कि चीजों को वास्तव में सरल रखने का प्रयास करें, अपने आप को अलग रूप में पेश करने की कोशिश ना करें.''
यह भी पढ़ें- ''इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूं,'' हार्दिक पंड्या का दुःख देख फैंस भी हुए इमोशनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं