विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2024

''इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूं,'' हार्दिक पंड्या का दुःख देख फैंस भी हुए इमोशनल

Hardik Pandya confirms separation with Natasa Stankovic: हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक के अलग होने से फैंस भी काफी दुखी हैं. वह स्टार जोड़ी के लिए खासकर पंड्या के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- 

''इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूं,'' हार्दिक पंड्या का दुःख देख फैंस भी हुए इमोशनल
Hardik Pandya

Hardik Pandya confirms separation with Natasa Stankovic: आखिरकार जिस चीज का डर था वही हुआ. हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक ने अपने 4 साल पुराने रिश्ते को विराम दे दिया है. बीते कल इस खास जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. पंड्या और नतासा के मुताबिक उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहे. जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया. 

हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक के अलग होने से फैंस भी काफी दुखी हैं. वह स्टार जोड़ी के लिए खासकर पंड्या के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- 

@Gulzar_sahab नाम के यूजर्स ने लिखा है, ''इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूं. देख जिंदगी तुझे कैसे हरा रहा हूं.''

@Gulzar_sahab ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, ''हार्दिक पंड्या होना आसान नहीं.''

@aesth_ayush नाम के शख्स ने लिखा है, ''पता नही लड़की को और चाहिए क्या!''

@tanay_chawda1 नाम के फैन ने लिखा है, ''जीवन आसान नहीं है.''

@Gulzar_sahab ने तीसरे पोस्ट में लिखा है, ''तलाक वाली जनरेशन में मुझे यह वाला प्यार चाहिए.''

बता दें टी20 वर्ल्ड कप में मिली सफलता के बाद हार्दिक पंड्या को जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था. अब जब वह पूरी तरह से तरोताजा हो गए हैं तो उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है. यहां वह टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में जलवा बिखेरेंगे. 

यह भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: