Suryakumar Yadav Told Favorite Food Of Kolkata: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल जल्द ही समाप्त होने वाला है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज कल (22 जनवरी 2025) से हो रहा है. अहम मुकाबले से पूर्व टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. यही नहीं उन्होंने कोलकाता के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया है. बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह कोलकाता के प्रति अपने दीवानगी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में जब सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कहा, 'मुझे तो लगा कि तू बोलेगा केम छो.' इसके बाद उन्होंने अर्शदीप सिंह को देखते हुए मजाकिया लहजे में पूछा, 'पाजी... जैसे कि ये पाजी को देख कर याद आता है. पाजी भालो? भालो पाजी?' सूर्यकुमार को बंगाली में बात करते हुए देख अर्शदीप ने भी उसी भाषा में उनका जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'भालो अची.' जिसके बाद सूर्या मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'पाजी भी सीख गए हैं यहां पर रह कर.'
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙀𝙙𝙚𝙣 𝙂𝙖𝙧𝙙𝙚𝙣𝙨 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🏟️
— BCCI (@BCCI) January 21, 2025
ft. Captain Suryakumar Yadav 😎#TeamIndia | #INDvENG | @surya_14kumar | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lB1MJse70w
बातचीत के दौरान ही सूर्यकुमार यादव ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब मैं उस समय टाइम पर यहां आया था तो लोगों ने भर भरकर मिष्टी दोई खिलाई थी... तो वो मैंने यहां पर खाया था. आज भी जब हम ट्रैवल करते हैं तो यहां आने के बाद एक बार जिस दिन सोचते हैं कि हल्का सा चिट मील हो सकता है, तो वो एड (मिष्टी दोई) कर लेते हैं.'
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'मैं क्रिकेट छोडूंगा तो...', मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले दे दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं