विज्ञापन

रोहित शर्मा से भी खतरनाक कप्तान बन रहे हैं सूर्यकुमार यादव, ये हम नहीं, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Suryakumar Yadav Captaincy Record: सूर्यकुमार यादव जीत के परसेंटेज के मामले में फिलहाल रोहित शर्मा से भी आगे चल रहे हैं.सूर्या ने जब से टीम की कमान संभाली है तब से टीम टीम को 81.82 मैचों में जीत मिली है.

रोहित शर्मा से भी खतरनाक कप्तान बन रहे हैं सूर्यकुमार यादव, ये हम नहीं, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
Suryakumar Yadav and Rohit Sharma

Suryakumar Yadav Captaincy record: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा की कप्तानी का कोई जोड़ नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 62 मैचों में अगुवाई की. इस बीच उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 50 मैचों में जीत मिली, जबकि महज 12 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. उनकी देखरेख में टीम के जीत का परसेंटेज सबसे ज्यादा 80.65 रहा.

भारतीय टीम के नवनियुक्त टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ उसी नक्शेकदम पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्या ने टीम इंडिया की अबतक 11 मैचों में अगुवाई की है. इस बीच टीम को 9 मैचों में जीत मिली है, जबकि महज 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना है. 

खास बात यह है कि जीत का परसेंटेज के मामले में फिलहाल वह रोहित से भी आगे चल रहे हैं.सूर्या ने जब से टीम की कमान संभाली है तब से टीम टीम को 81.82 मैचों में जीत मिली है.

टी20 में भारत की सर्वाधिक मैचों में कप्तान करने वाले खिलाड़ी 

एमएस धोनी - 72 मैच - 42 जीत - 28 हार - जीत परसेंटेज - 58.33 
रोहित शर्मा - 62 मैच - 50 जीत - 12 हार - जीत परसेंटेज - 80.65 
विराट कोहली - 50 मैच - 32 जीत - 16 हार - जीत परसेंटेज - 64
हार्दिक पंड्या - 16 मैच - 10 जीत - 5 हार - जीत परसेंटेज - 62.5 
सूर्यकुमार यादव - 11 मैच - 9 जीत - 2 हार - जीत परसेंटेज - 81.82

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 72 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 69 पारियों में 42.43 की औसत से 2461 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 169.02 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की चोट ने फिर बढ़ाई चिंता, प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर, जानें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे वापसी या नहीं


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्रिकेट इतिहास की सबसे अजीब फील्डिंग पोजीशन, देखकर अंपायर भी शॉक्ड में, यकीन करना हुआ मुश्किल, Video
रोहित शर्मा से भी खतरनाक कप्तान बन रहे हैं सूर्यकुमार यादव, ये हम नहीं, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
Sachin Tendulkar on Jonty Rhodes says There was a different fear International Masters League
Next Article
Sachin Tendulkar: "पूरा वर्ल्ड क्रिकेट खौफ खाता था..", तेंदुलकर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिससे लगता था डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com