विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

'मैं पक्का यहां खेलना चाहता हूं', केएल राहुल ने बीसीसीआई से साफ कर दिया लक्ष्य

England vs India: इंग्लैंड सीरीज में केएल की भूमिका अहम होने जा रही है, लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में भी लक्ष्य साफ कर दिया है

'मैं पक्का यहां खेलना चाहता हूं', केएल राहुल ने बीसीसीआई से साफ कर दिया लक्ष्य
KL Rahul: केएल राहुल इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं
नयी दिल्ली:

KL Rahul on his target:  खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPl2025) में केएल राहुल (KL Rahul) उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने निरंतरता दिखाते हुए खासा दमदार प्रदर्शन किया है. कप्तानी का चोला उतारकर नई टीम से जुड़ने के बाद बहुत हद तक केएल 2.0 जैसे दिखाई पड़े हैं. केएल फिलहाल 13 मैचों में 53.90 के औसत से 539 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर हैं. उन्होंने 1 शतक और 3 अर्द्धशतक जड़े हैं. इसने राहुल को कॉन्फिडेंस दिया है, जो उनके ताजा बयान में दिख रहा है. इस प्रदर्शन ने केएल को लक्ष्य के बारे में स्पष्टता दे दी है.  राहुल का लक्ष्य उनके बयान से साफ दिख रहा है. अब केएल ने अपने ताजा बयान में अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है. केएल भारत के लिए आखिरी बार टी20 मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में सेमीफाइनल में खेले थे.

केएल राहुल या शुभमन गिल? वीरेंद्र सहवाग ने बताया इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग

केएल ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'हां मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप में मेरे ज़हन में है. लेकिन फिलहाल मैं जैसी बैटिंग कर रहा हूं, मैं उसका लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं.' अनुभवी बल्लेबाज ने टी20 के विकास को स्वीकार करते हुए खेल की जरूरत के हिसाब से ढालने के लिए उनकी जरूरत की भी बात कही. 

उन्होंने कहा, 'वास्तव में मेरे पास व्हाइट-बॉल फर्मेट के बारे में सोचने के लिए कुछ समय था. मैं जहां भी था, मैं अपने प्रदर्शन से खासा खुश था. लेकिन करीब 15 या 12 महीने पहले मैंने महसूस किया कि यह फॉर्मेट थोड़ा आगे जा रहा है. यह बदल रहा है या खासा तेज हो रहा है' राहुल ने मॉडर्न क्रिकेट में बाउंड्री-हिटिंग के महत्व पर भी रोशनी डाली. 

केएल बोले, 'अब यह कुल मिलाकर टीम की बात हो चली है, जो कम बाउंड्री लगाने वाली टीम की तुलना में जीत हासिल कर रही है. कम बाउंड्री जड़ने वाली टीमों को इन दिनों हार का सामना करना पड़ रहा है.' उन्होंने कहा, 'अब टी20 क्रिकेट इसी स्तर पर आ पहुंची है. और मैं पिछले कुछ सालों में टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं. इसने मुझे इस फॉर्मेट के बारे में सोचने का और मौका दिया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com