
Cheteshwar Pujara said Rishabh Pant Greatest Test Batsman: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. गिल भारत के 37वें कप्तान होंगे और चयनकर्ताओं के प्रमुख अजीत अगरकर ने बताया कि लंबे समय को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. इस रेस में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का भी नाम था. हालांकि, बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रेस से बाहर किया गया, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपने का फैसला लिया गया. वहीं अब चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है और टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल किया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ऋषभ पंत की दावेदारी का समर्थन करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि भले ही बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में लय में नहीं हो, लेकिन वह टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. पुजारा ने कहा,"बुमराह कप्तान या उप-कप्तान की भूमिका के लिए दावेदारी से बाहर हैं और यही कारण है कि पंत को उप-कप्तानी दी गई है. वह टी20 प्रारूप में लय में नहीं हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं." उन्होंने कहा,"इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड पहले भी बहुत अच्छा रहा है और वह उन शानदार पारियों को दोहराने में सक्षम हैं."
बता दें, ऋषभ पंत मौजूदा समय में आईपीएल में खेल रहे हैं, जहां उनकी अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. पंत इस पूरे सीजन बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. पंत के बल्ले से इस सीजन 13 मैचों में 13.73 की औसत और 107.09 की स्ट्राइक रेट से 151 रन आए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्द्धशतक आया है. पंत इस सीजन सात मौकों पर दहाई का स्कोर भी पार नहीं कर पाए हैं.
ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर जब अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मेरा मतलब है, वह उप-कप्तान है. वह पिछले चार या पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहा है - मेरा मानना है कि लगभग 40 टेस्ट. एक विकेटकीपर के रूप में वह हमेशा स्टंप के पीछे से खेल का एक शानदार दृश्य रखता है, और वह अनुभव अमूल्य है."
अगरकर ने आगे कहा,"यही कारण है कि वह अभी शुभमन का डिप्टी है - वह अपने साथ लाए गए सभी अनुभव के साथ उसका समर्थन कर सकता है. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है. हम स्पष्ट रूप से उन खिलाड़ियों को देख रहे हैं, जो आने वाले सालों में टीम को आगे ले जाएं."
बात अगर इंग्लैंड में ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को करें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 12 मैचों की 21 पारियों में 39.05 की औसत से 781 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और चार अर्द्धशतक आए हैं. जबकि इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 9 मैचों की 17 पारियों में 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्द्धशतक आए हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं