इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत मंगलवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले 46वें मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकदूसरे के आमने-सामने होंगे तो दोनों टीमों पर जीत हासिल कर स्पर्धा में बने रहने की चुनौती रहेगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स पर मिली अप्रत्याशित जीत के बाद लगातार तीन मैच हारकर सनराइजर्स का मनोबल काफी नीचे गिर चुका है। अंकतालिका में क्रमश: पांचवें और छठे पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स का प्लेऑफ में पहुंचना अब जीत के साथ-साथ संयोग पर टिका हुआ है।
रॉयल चैलेंजर्स के 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं, जबकि सनराइजर्स के इतने ही मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं।
सनराइजर्स ने उप्पल के अपने घरेलू दर्शकों के सामने पिछली तीनों मैच गंवाए हैं और मंगलवार को वे आईपीएल-7 में आखिरी बार घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करना चाहेंगे।
टीमें (संभावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन (कप्तान), एरॉन फिंच, नमन ओझा, डेविड वार्नर, डारेन सैमी, इरफान पठान, कर्ण शर्मा, लोकेश राहुल, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, युवराज सिंह, सचिन राणा, मिशेल स्टार्क, मुथैया मुरलीधरन, युजवेंद्र चहल, अबू नेचिम अहमद, वरुण एरॉन।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं