
Sunil Narine, Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को कोलकाता में खेला गया. जहां पारी का आगाज करते हुए केकेआर की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन जबर्दस्त लय में नजर आए. मगर मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया. जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान आठवें ओवर में उनकी लापरवाही की वजह से स्टंप का बेल्स निचे गिर गया था. उसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने अंपायर के सामने आउट की अपील की. मगर अंपायरों ने उसे नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद से हर कोई जानने को आतुर है कि आखिर क्यों 'हिट विकेट' होने के बावजूद उन्हें आउट करार नहीं दिया गया. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के 35.1.1 नियम के अनुसार किसी बल्लेबाज को 'हिट विकेट' आउट तभी दिया जा सकता है, जब वह मैच के दौरान शॉट लगाने की कोशिश कर रहा हो. मगर पिछले मुकाबले में जब नरेन आउट हुए. उस दौरान उनका शॉट लगाने का कोई इरादा नहीं था. क्योंकि रसिक सलाम ने जो गेंद फेंकी थी. वह उनके सिर के काफी ऊपर से जा रही थी. जहां वह गेंद को छोड़ते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान जब उनका बल्ला निचे आ रहा था. उसी दौरान स्टंप का बेल्स उनके बल्ले से टकराते हुए निचे गिर गया और लोगों को लगा कि वह आउट हैं.
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 22, 2025
कब आउट हो सकते थे नरेन?
अब आपके मन में उठ रहा होगा कि 'हिट विकेट' किस स्थिति में मान्य होता है, तो बता दें कि रसिक सलाम के उसी वाइड गेंद पर नरेन ने शॉट लगाने की इच्छा जताई होती और उस दौरान शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप का बेल्स गिर जाता तो उन्हें आउट करार दिया जाता. मगर पिछले मुकाबले में उन्होंने शॉट खेलने के इरादे से बल्ला नहीं घुमाया था. ऐसे में उन्हें नॉट करार दिया गया.
यह भी पढ़ें- 'जब आपके पास...', विराट कोहली से क्या सीख रहे हैं कैप्टन रजत पाटीदार? जानकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं