विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2022

सुनील गावस्कर की मांग, यह खिलाड़ी जरूर खेले टी-20 वर्ल्ड कप

IND vs SA: चौथे टी20 में भारत को 82 रनों से शानदार जीत मिली, भारत की जीत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हीरो साबित हुए और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.

सुनील गावस्कर की मांग, यह खिलाड़ी जरूर खेले टी-20 वर्ल्ड कप
गावस्कर को उम्मीद , कार्तिक जरूर खेलेगें टी-20 विश्व कप

IND vs SA: चौथे टी20 में भारत को 82 रनों से शानदार जीत मिली, भारत की जीत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हीरो साबित हुए और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कार्तिक को लेकर बात की और कहा है कि वह चाहते हैं कि कार्तिक भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जरूर खेले. दरअसल इसी साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. 

स्टार स्पोट्स् से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,  'उसकी उम्र मत देखो, देखो वह क्या कर रहा है, अगर डीके मेलबर्न जाने वाली उस फ्लाइट में नहीं हैं तो बड़ा आश्चर्य होगा'. गावस्कर ने कहा कि, आप देखिए कि दिनेश किस समय क्रीज पर आए. वह जब आए थे तो हर गेंद पर बाउंड्री चाहिए थे. ऐसे समय में उसने वही काम किया जिसकी उम्मीद थी.' 

गावस्कर ने सीधे तौर पर कहा है कि 'टी-20 वर्ल्ड कप में कार्तिक को यकीनन भारत की टीम में होना चाहिए. बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाया, जिसके कारण ही 3 साल बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर से मौका मिला. आखिरी बार कार्तिक भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप में खेले थे. '

मैच की बात करें तो दिनेश कार्तिक (55 रन) के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) और अन्य गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां चौथे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 82 रन की जीत से पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. इससे सीरीज का फैसला 19 जून को बेंगलुरू में होने वाले पांचवें टी20 मैच से होगा. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत की साउथ अफ्रीका पर टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है।

कार्तिक (27 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) ने अपने टी20 पदार्पण के करीब 16 साल बाद पहला अर्धशतक जड़ा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या (46 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी से भारत को छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में महज 87 रन पर सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका यह टी20 में सबसे कम स्कोर है. (भाषा के साथ)

* ""इंग्लैंड के लिए ODI में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें लियाम लिविंगस्टोन, एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
* 'IND vs SA 4th T20I: इस वजह से आवेश खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किया पिता को समर्पित
* "IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: