विज्ञापन

माधुरी दीक्षित की शादी से कपूर खानदान के इस सुपरस्टार का टूटा था दिल, धक-धक गर्ल के प्यार में रो-रोकर कर ली थीं आंखें लाल

बॉलीवुड की 'मोहिनी' की शादी में इस एक्टर ने खूब आंसू बहाए थे और जब इसे पता चला कि वो वापस आ गईं तो बहुत खुश भी हुआ.

माधुरी दीक्षित की शादी से कपूर खानदान के इस सुपरस्टार का टूटा था दिल, धक-धक गर्ल के प्यार में रो-रोकर कर ली थीं आंखें लाल
माधुरी दीक्षित की शादी से टूटा था रणबीर कपूर का दिल
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के तो आज भी लाखों दीवाने हैं. आज भी जब माधुरी किसी भी रियलिटी शो और फिल्म में एक डांस स्टेप भी करती हैं, तो उनके चाहने वालो के दिल जोर-जोर से धड़कने लगते हैं. माधुरी एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अभिनय में भी पक्की हैं. 'मोहिनी' ने 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था और अपनी कई सुपरहिट फिल्मों से सिनेमा में अलग पहचान बनाई. माधुरी का फिल्म करियर के दौरान कुछ एक्टर्स संग अफेयर भी रहा, लेकिन फिल्मी दुनिया से अलग एक डॉक्टर से उन्होंने शादी रचा ली थी. एक्ट्रेस की शादी होने के बाद इस एक्टर का बुरी तरह दिल टूटा था और वह खूब रोया भी था.

माधुरी की शादी होने पर किसने बहाए थे आंसू
फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर का दिल भले ही कई हसीनाओं पर आया था, लेकिन सबसे पहले वह माधुरी के फैन थे. रणबीर ने एक इंटरव्यू में माधुरी के प्रति उनके लगाव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. ब्रह्मास्त्र स्टार ने बताया, 'मैं माधुरी का बड़ा फैन हूं, जब उनकी शादी हुई थी तो मैं बहुत रोया था, लेकिन जब शादी के बाद वह फिल्मों में लौटीं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान भी लौट आई थी'. फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर और माधुरी ने आइटम नंबर 'घागरा' किया था, जिसमें दोनों ने ही जबरदस्त डांस किया और उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आई थी.

माधुरी की शादी में कितने साल का था एक्टर

माधुरी ने रणबीर कपूर के स्टार पिता ऋषि कपूर के साथ प्रेम ग्रंथ जैसी सुपरहिट फिल्म भी दी है. इसके अलावा इस जोड़ी को याराना और साहेबान में भी देखा गया था. माधुरी आज 57 साल की हैं तो वहीं रणबीर की उम्र 42 साल है. एक्ट्रेस ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचाई थी. उस वक्त रणबीर 17 साल के थे और एक्ट्रेस 32 साल की थीं. आज भी दोनों स्टार फिल्मों में एक्टिव हैं. बर्फी एक्टर ने पिछली बार फिल्म 'एनिमल' (2023) से धमाका मचा दिया था और एक्ट्रेस ने बीते साल भूल भुलैया 3 में मंजुलिका का हॉरर रोल प्ले किया था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: