विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

सुनील गावस्कर ने कहा-यह टीम विश्वकप जीतने का माद्दा रखती है, बताया Asia Cup में टीम के साथ क्या दिक्कत थी

सुनील गावस्कर ने कहा कि जब टीम चुन ली जाती है तो फिर पूरे देश को मिलकर इस टीम का साथ देना चाहिए. उनसे ऋषभ पंत के बारे में पूछा गया  लेकिन उन्होंने कहा अब किसी खिलाड़ी पर शक करने का कोई मतलब नहीं है.

सुनील गावस्कर ने कहा-यह टीम विश्वकप जीतने का माद्दा रखती है, बताया Asia Cup में टीम के साथ क्या दिक्कत थी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसको लेकर अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय  टीम कैसी है और इसको लेकर पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी और बताया कि भारतीय टीम ने एशिया कप में क्यों खराब प्रदर्शन किया.     

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि यह बहुत ही अच्छी भारतीय टीम चुनी गई है और एशिया कप में भारतीय टीम को वेक अप कॉल मिल गया है. उन्होंने कहा इस टीम में विश्वकप जीतने का दम हैं. एशिया कप में हमारे पास इतने अच्छे गेंदबाज नहीं थे जो डिफेंड कर सके लेकिन अब टीम में बुमराह और हर्षल पटेल आ गए हैं तो टीम मजबूत बन गई है. 

सुनील गावस्कर ने कहा कि जब टीम चुन ली जाती है तो फिर पूरे देश को मिलकर इस टीम का साथ देना चाहिए. उनसे ऋषभ पंत के बारे में पूछा गया  लेकिन उन्होंने कहा अब किसी खिलाड़ी पर शक करने का कोई मतलब नहीं है. अब यह हमारी टीम हैं और इस टीम को मिलकर सपोर्ट करना चाहिए. 

विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है  :रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: