Viv Richards' greatest sledges to Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विवियन रिचर्ड्स को लेकर एक मजेदार घटना का जिक्र किया है. गावस्कर ने कहा है कि एक बार विविलयन रिचर्ड्स ने उन्हें स्लेज किया था. बता दें कि सर विलियन रिचर्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. गावस्कर ने भी उन्हें विश्व क्रिकेट के महानतम में से एक करार दिया है. अब गावस्कर ने रिचर्ड्स को लेकर बात की और कहा है कि, "विव मैदान पर काफी टफ रहते थे. लेकिन उनके साथ मेरी दोस्ती मैदान के बाहर शानदार रही है. मैदान पर वह आपको हमेशा परेशान करने की कोशिश करते रहते थे. मैदान पर वो जब होते थे तो आपको सतर्क रहना होता था. वह आपको देखकर कभी भी स्माइल नहीं देते थे".
गावस्कर ने ये भी कहा कि," एक बार विवियन ने मुझे स्लेज किया था. एक बार मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए गया था. मैलकम मार्शल मुझे गेंदबाजी कर रहे थे. उसने चौथी गेंद पर अंशुमन गायकवाड़ को आउट किया फिर पांचवीं गेंद पर दिलीप वेंगसरकर को आउट किया. फिर मैं बल्लेबाजी करने आया. "
गावस्कर ने आगे कहा, "जब मैं हैट्रिक गेंद को खेलने आया तो मैंने हैट्रिक बचा ली. इसके बाद ओवर खत्म हुआ तो विव मेरे पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा, "कोई बात नहीं....कोई बात नहीं..तुम किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करने आओ, स्कोर 0 ही रहेगा."
"No matter what number you bat, the score is still zero."
— The Front Bar 🏆 (@thefrontbar7) December 3, 2024
Sunil Gavaskar lets us in one one of Sir Viv Richards' greatest sledges 🏏#TheFrontBar pic.twitter.com/rB8zzX6EHq
वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को ऑल टाइम ग्रेटेस्ट (GOAT) खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. विवियन दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज भी रहे हैं. रिचर्ड्स ने (Viv Richards - Cricket Player West Indies) टेस्ट में 121 मैच खेलकर कुल 8540 रन बनाए हैं जिसमें 24 शतक औऱ 45 अर्धतक शामिल है. वहीं, वनडे में रिचर्ड्स ने 187 मैच खेलकर 6721 रन बनाए हैं. रिचर्ड्स ने वनडे में 11 शतक लगाने का कमाल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं