Sunil Gavaskar on Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (IND vs ENG) मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने अपना पहला अर्धशतक जमाया और 90 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जुरेल शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने मुश्किल समय में 90 रन की पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. यही नहीं महान पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जुरेल की तुलना धोनी (MS Dhoni) से कर दी है. अपने कमेंंट्री के दौरान जुरेल की बल्लेबाजी को देखकर गावस्कर ने जो कहा है वह सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.
यह भी पढ़ें: जायसवाल ने किया ऐतिहासिक कमाल, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका
यह भी पढ़ें: "आपके जो बाजू में है उसे दिखाओ न इधर...", फैन गर्ल के रिक्वेस्ट पर यशस्वी जायसवाल के जवाब ने लूटी महफिल, Video
गावस्कर ने जुरेल की बल्लेबाजी को देखकर रिएक्ट किया और कमेंट्री के दौरान कहा, "ध्रुव जुरेल का माइंड सेट मुझे सोचने पर मजबूर करती है कि वह अगले एमएस धोनी हैं ." दरअसल, जुरेल आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. अपनी बल्लेबाजी में जुरेल संभल कर बल्लेबाजी करते दिखे, उनकी बल्लेबाजी का अप्रोच ऐसा था कि वो अंत कर बल्लेबाजी करना चाहते थे. जो धोनी अपनी बल्लेबाजी में हमेशा किया करते थे. यही बात गावस्कर को जुरेल की पसंद आई और उन्होंने ऐसा बयान देकर फैन्स के बीच हलचल मचा दी है.
30* (58) - Keep fighting Dhruv Jurel 🇮🇳 pic.twitter.com/R6rjMf5FVj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 24, 2024
THANK YOU, DHRUV JUREL!! 👏🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2024
- Son of a Kargil war veteran.
- Travelled to Noida from Agra alone for an academy at the age of 13.
- Mother sold her jewellery to buy a kit for Dhruv.
- Scored 90 in his 2nd Test when India were trailing by 176 with just 3 wickets left. pic.twitter.com/U0eizmPKHd
Meet Dhruv Jurel @dhruvjurel21
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 25, 2024
-His father's a Kargil war veteran
-His mother had to sell her jewellery to get him cricket kit
-He had no godfather in cricket industry
He scored a valuable 90 runs today, on his very 2nd test match.
He deserves our appreciation! Well done boy. pic.twitter.com/BqZQVZpLqG
Whole of India to Dhruv Jurel today 🫡 What an impressive performance both behind and in front of the wicket by Dhruv. The importance of this knock and the partnership with Kuldeep cannot over overstated. Top notch game awareness 👏🏽 #INDvENG pic.twitter.com/vyujRgRnkQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 25, 2024
वहीं, गावस्कर ने जुरेल को लेकर आगे कहा, आज वह शतक से जरूर चूक गए, लेकिन यह युवा अपनी सूझबूझ के कारण आगे कई शतक बनाएगा." बता दें कि जुरेल ने अपनी 90 रन की पारी में 149 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जुरेल ने कुलदीप के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की.
कुलदीप ने भारत की पारी के दौरान 28 रन की पारी खेली, भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर आउट हुई. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं