Sunil Gavaskar Prediction: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उससे पहले देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि आगामी आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल कर सकती है. यही नहीं उनको उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश कर सकती है.
75 वर्षीय गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि देश की दो दक्षिणी फ्रेंचाइजी बेंगलुरु और चेन्नई की टीम आगामी सीजन के लिए केएल राहुल को अपनी टीम में चुन सकते हैं. शायद नीलामी के दौरान हैदराबाद की टीम भी उनके पीछे जाए, लेकिन बेंगलुरु राहुल का गृहनगर है. इसलिए मुझे लगता है कि वह उनको फिर से पाने के लिए काफी उत्साहित होंगे. मैच के दौरान उन्हें (राहुल) अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रोत्साहन मिलेगा. यही वजह है कि बेंगलुरु की टीम उन्हें आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में चुन सकती है.''
पिछले तीन साल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे राहुल
आगामी नीलामी से पहले पिछले तीन सालों तक केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे. इनकी अगुवाई में टीम शुरुआती दो सालो में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई थी, लेकिन ज्यों ही टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम का साथ छोड़ा. त्यों ही अगले सीजन टीम का प्रदर्शन भी गिर गया. पिछले साल एलएसजी प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. जिसके बाद कुछ विवाद के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
बात करें केएल राहुल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 132 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 123 पारियों में 45.47 की औसत से 4683 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनका स्ट्राइक रेट 134.61 का है.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की बदल गई जर्सी, जानें अब कहां करने जा रहे हैं छक्के-चौकों की बरसात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं