विज्ञापन

हार्दिक पंड्या की बदल गई जर्सी, जानें अब कहां करने जा रहे हैं छक्के-चौकों की बरसात

Hardik Pandya To Play Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली साहसिक जीत के बाद अब मुश्ताक अली ट्रॉफी में छक्के-चौकों की बौछार करने के लिए तैयार हैं. यहां वह अपनी घरेलू टीम बड़ौदा की तरफ से जलवा बिखरेंगे.

हार्दिक पंड्या की बदल गई जर्सी, जानें अब कहां करने जा रहे हैं छक्के-चौकों की बरसात
Hardik Pandya

Hardik Pandya To Play Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम के सीमित ओवरों का खेल फिलहाल के लिए समाप्त हो चुका है और 22 नवंबर से लंबे प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) का खेल शुरू हो रहा है. यही वजह है कि बीच की अवधि में टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने का फैसला लिया है. यहां वह अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जलवा बिखेरेंगे. 

क्रुणाल पंड्या करेंगे टीम की अगुवाई 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की अगुवाई कोई और नहीं बल्कि क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या भाई हैं. हार्दिक मौजूदा समय में देश के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रीय हैं, लेकिन उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या टीम इंडिया में दोबारा इंट्री पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

हार्दिक के वापसी से बड़ौदा की टीम हुई मजबूत 

हार्दिक पंड्या के वापसी से बड़ौदा की टीम को काफी मजबूती मिलेगी. इसकी मेन वजह फिलहाल वह जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू टूर्नामेंट के लिए हामी भरते ही उन्हें स्क्वॉड में भी जगह भी दे दी गई है. 

पिछले सीजन ट्रॉफी जीतने से चूक गए थी बड़ौदा

मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी आला दर्जे का था, लेकिन खिताब को अपने नाम करने से वह चूक गई थी. हालांकि, इस बार हार्दिक के वापसी से उम्मीद जताई जा रही है कि टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है. पिछले सीजन में बड़ौदा को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. 

पिछली बार 2026 में हार्दिक ने खेला था मुश्ताक अली ट्रॉफी

आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पंड्या करीब आठ साल बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने पिछली बार 2016 में यहां हिस्सा लिया था. 

हार्दिक पंड्या का घरेलू क्रिकेट करियर 

हार्दिक पंड्या ने घरेलू क्रिकेट में अबतक 29 फर्स्ट क्लास, 107 लिस्ट ए और 275 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 46 पारियों में 30.02 की औसत से 1351, लिस्ट ए की 79 पारियों में 32.35 की औसत से 2103 और टी20 की 239 पारियों में 29.37 की औसत से 4993 रन निकले हैं.

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें फर्स्ट क्लास की 39 पारियों में 30.95 की औसत से 48, लिस्ट ए की 94 पारियों में 35.63 की औसत से 100 और टी20 की 218 पारियों में 28.58 की औसत से 179 सफलता हाथ लगी है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सौरव गांगुली ने बताया जसप्रीत बुमराह या यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये दो भारतीय टीम इंडिया को जिताएंगे सीरीज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com