यह ख़बर 22 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इस आईपीएल में दो खिलाड़ियों से संपर्क किया सट्टेबाजों ने : सुनील गावस्कर

फाइल फोटो

कोलकाता:

बीसीसीआई आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने गुरुवार को स्वीकार किया कि इस बार आईपीएल में सट्टेबाजों ने दो क्रिकेटरों से संपर्क किया था और इस बारे में भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) अधिकारियों को बता दिया गया है।

गावस्कर से पूछा गया कि क्या इस आईपीएल में खिलाड़ियों से सट्टेबाजों ने संपर्क किया, गावस्कर ने कहा, 'दो ऐसे मामले हुए और एसीयू को इसकी रिपोर्ट कर दी गई है। वे इसकी जांच कर रहे हैं।'

इस महान बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि सट्टेबाजों का ब्रैंडन मैकुलम से संपर्क करने संबंधी मसला चिंताजनक है लेकिन उन्होंने आश्वासत किया कि जहां तक इस क्रिकेटर का एसीएसयू के बीच बातचीत की गोपनीयता का सवाल है तो वह आईपीएल के दौरान लीक नहीं हुई।

गावस्कर ने पत्रकारों से कहा, 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लीक आईपीएल से नहीं हुआ। मैं नहीं जानता कि यह कैसे बाहर आया। यह चिंता का विषय है। हमने इस बार प्रत्येक टीम के साथ इंटीग्रिटी आफिसर (आईओ) रखा हुआ है। इससे खिलाड़ियों के लिये आसानी हो गयी है।'

उन्होंने कहा, 'कई बार खिलाड़ियों को पता नहीं होता कि क्या करना है। संपर्क के लिए नंबर हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी सोचते हैं कि यदि आप संपर्क करते हो तो आपको नंबर इस सूची में दर्ज हो जाएगा। गोपनीयता ऐसा पहलू है जिसके बाद खिलाड़ी सुनिश्चित नहीं थे। अब प्रत्येक टीम के साथ आईओ के होने से काम काफी आसान हो गया है। यदि कोई किसी से संपर्क करता है तो वह अधिकारी को बता देता है और वह उसे आगे बढ़ाता है।'

गावस्कर ने कहा, 'मैं सचिन, राहुल, वीवीएस और अनिल कुंबले से बात की। ये चारों इस खेल के महान खिलाड़ी हैं। वे समकालीन क्रिकेटर हैं और वर्तमान समय के दबाव, तनाव और परिस्थिति से वाकिफ हैं। हमने लंबी बातचीत की। एक बात उबर कर आयी कि अधिकतर युवा खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत है कि उन्हें अपना करियर कैसे आगे बढ़ाना है।'

उन्होंने कहा, 'आईपीएल से आपको अचानक प्रसिद्धि मिल जाती है। इसे बड़े स्तर पर कवर किया जाता है और इस लिहाज से यह रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी से काफी आगे है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है कि खेल का स्तर बढ़ाने के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का कैसे उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है सचिन और राहुल आगे आकर युवाओं की मदद करेंगे। खेल का स्तर बेहतर करना महत्वपूर्ण पहलू है। बीसीसीआई में इस मसले पर विचार किया जाएगा कि अपने दिग्गज खिलाड़ियों का कैसे उपयोग किया जाए।'