
Subramaniam Badrinath Big Statement: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी दो दिन शेष हैं, लेकिन आगामी सीजन का रोमांच अभी से क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. लाखों लोगों की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबलों का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार है. हालांकि, सीएसके के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने जो टीम को लेकर बोला है. वह हर किसी को हैरान कर देगा. 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि काफी प्रचार होने के बावजूद टीम को इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में संघर्ष करना पड़ सकता है.
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा टीम में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जोश हेजलवुड जैसे दुनिया के पेशेवर टी20 खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को टीम के साथ एक आस जुड़ गई है.
हालांकि, इन स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद बद्रीनाथ आरसीबी की टीम से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आरसीबी की टीम को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बद्रीनाथ ने कहा, 'बेशक, अगर उनकी गेंदबाजी अच्छी रही तो उनके पास मौका है, लेकिन फॉर्म और कागज पर वे विराट कोहली पर ज्यादा निर्भर नजर आते हैं. टीम जोश हेजलवुड और लियाम लिविंगस्टोन पर बहुत ज्यादा निर्भर नजर आती है.'
आपको बता दें कि लिविंगस्टोन आरसीबी में शामिल तीन इंग्लिश खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके अलावा फ्रेंचाइजी ने फिल साल्ट और जैकब बेथेल को अपने बेड़े में शामिल किया है.
बद्रीनाथ ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि वह इंग्लिश खिलाड़ियों के ऊपर भारी निवेश करने की रणनीति के पक्षधर नहीं हैं. क्योंकि अतीत में यह रणनीति राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुई थी.
उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में इंग्लिश खिलाड़ियों के ऊपर निवेश करने की वकालत नहीं करूंगा. क्योंकि अतीत में ऐसी बहुत कम टीमें हुई हैं जिन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों पर निवेश करके सफलता हासिल की है.'
यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क, केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, IPL 2025 में ये टीम बनेगी चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं