भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा अपने करियर में बिन्नी ने 95 आईपीएल मैच खेले हैं. बिन्नी के नाम वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बिन्नी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी और इस दौरान 4 रन के देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बिन्नी का यह रिकॉर्ड आजतक कायम है. 37 वर्षीय ने एक बयान में बीसीसीआई और उनके घरेलू टीम कर्नाटक को धन्यवाद दिया है. बिन्नी भारत के पूर्व चयनकर्ता रोजर बिन्नी के बेटे हैं, जो 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.
Stuart Binny still holds the Record of the Best ODI Bowling figure in a Match for India. His bowling (4.4-2-4-6) against Bangladesh. What a Bowling figure. Best Wishes and Good luck for your future, Stuart Binny. pic.twitter.com/zx7qgvwnel
— Uday Vantaram (@Udayviratian18) August 30, 2021
Stuart Binny announced his retirement from all-formats of the game. pic.twitter.com/wscHt9daKb
— K I R A N ???????? (@Kiran_reddy_k) August 30, 2021
अमेरिका में उन्मुक्त चंद के बल्ले ने मचाया कोहराम, हुई चौके-छक्के की बरसात, Video शेयर कर दिखाई झलक
बिन्नी ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने इंटरनेशनल करियर के अलावा बिन्नी ने 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए है. वहीं 100 लिस्ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी चटकाए हैं.
Well played #StuartBinny. Wish you well and hope you continue to have a fulfilling life within our game.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 30, 2021
स्टुअर्ट बिन्नी के रिटायरमेंट की खबर के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर उन्हें लाइफ के दूसरे मोड़ के लिए शुभकामनाएं दी है. भोगले ने लिखा, 'आपने अच्छा खेला.'
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं