विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

INDvsAUS : स्मिथ ने DRS को बनाया 'ड्रेसिंग-रूम रिव्यू सिस्टम', विराट भड़के, जानिए किसने क्या कहा...

INDvsAUS : स्मिथ ने DRS को बनाया 'ड्रेसिंग-रूम रिव्यू सिस्टम', विराट भड़के, जानिए किसने क्या कहा...
स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से डीआरएस पर सलाह लेनी चाही, लेकिन अंपायर ने रोक दिया...
  • स्मिथ के कदम की जमकर हो रही है आलोचना
  • दिग्गजों ने कहा, यह खेल भावना के खिलाफ है
  • सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेंगलुरू में डीआरएस को लेकर कुछ ऐसा करने की कोशिश की, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. जहां टीम इंडिया डीआरएस के मामले में जूझ रही है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तो इसे भुनाने के लिए दो कदम आगे निकल गए और साथी खिलाड़ी से राय लेने की जगह ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करने लगे. उनकी इस हरकत को टीम इंडिया ने पकड़ लिया और अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस घटना के बाद स्मिथ की खिंचाई का दौर जारी है. एक तरह से स्मिथ ने डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) को 'ड्रेसिंग-रूम रिव्यू सिस्टम' बनाने का प्रयास किया. उनकी इस हरकत पर चुटकियां भी ली जा रही हैं, वहीं कई दिग्गजों ने स्मिथ को आड़े हाथों लिया है...  

टीम इंडिया के महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर स्टीव स्मिथ की बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस रेफरल लेने के लिये ड्रेसिंग रूम से मदद के लिए इशारा करने की कड़ी आलोचना की और कहा कि इससे खेल भावना का उल्लघंन हुआ. यह बात और भी गंभीर इसलिए हो जाती है क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं.

गावस्कर ने NDTV से कहा, ‘काफी लोग कमेंट्री बाक्स में इस संबंध में बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले लड़के से संकेत लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर देखा कि उन्हें डीआरएस रेफरल लेना चाहिए या नहीं. यह काफी खुल्लम खुल्ला है जिसमें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने स्मिथ को सुझाव दिया और फिर स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम में लड़के से पूछा. मुझे नहीं लगता कि यह खेल भावना के तहत सही था. हमें देखना होगा कि आईसीसी और मैच रैफरी क्या करते हैं.’

कोहली के इस दावे पर कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले भी ऐसा कर चुके हैं, गावस्कर ने कहा, ‘आपको खुद ही 15 सेकेंड के अंदर डीआरएस पर फैसला लेना होता है. मैंने पहले की घटनाएं नहीं देखीं, लेकिन मैंने तब स्पष्ट रूप से देखा जब आज (मंगलवार) स्मिथ ने ऐसा किया, वह स्पष्ट रूप से ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे थे. अगर भारतीय कप्तान कह रहे हैं कि उसने ऐसी चीज (ड्रेसिंग रूम से इशारा लेने वाली) पहले भी देखी है तो मुझे लगता है कि मैच रैफरी और अंपायर को इस ओर ध्यान देना चाहिए.’

फटकार लगेगी : गिलक्रिस्ट
स्टीव स्मिथ की इस कोशिश को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मैं रिव्यू लेने वाले समय में तो नहीं खेला, लेकिन मुझे संदेह है कि यह नियमों के खिलाफ होगा. यह अच्छी चीज नहीं है. निश्चित रूप से उसे (स्टीव स्मिथ) को फटकार लगेगी और सब ठीक हो जाएगा.’

भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर भी इस पर प्रतिक्रिया पोस्ट की गई. इस पर सवाल किया गया, 'DRS - ड्रेसिंग-रूम रिव्यू सिस्टम?'



पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर स्मिथ की आलोचना की. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने रिव्यू लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर देखा, उससे सचमुच निराश हूं. यह पूरी तरह से खेल भावना के विपरीत है?? ’

यह धोखाधड़ी है...
आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘आप रिव्यू लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर से संकेत लेने के लिए देख रहे हो??? अब..यह धोखाधड़ी है.’

स्मिथ ने मैच के बाद अपनी ग़लती मानी लेकिन दबी ज़ुबान में और कहा कि वो ब्रेन फ़ेड का शिकार हो गए. 'गेंद पैड पर लगी और मैंने पीटर की तरफ़ देखा तो उसने कहा दूसरी तरफ़ देखो. जब मैं मुड़ा तो ब्रेन फ़ेड हो गया. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैं लड़कों की तरफ़ देख रहा था, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.'

कोहली ने स्मिथ की सफ़ाई को क़बूल नहीं किया. 'ईमानदारी से कहूं तो अगर कोई बल्लेबाज़ी करते हुए ग़लती करता है तो मेरे लिए ब्रेन फ़ेड होगा. जैसा पुणे टेस्ट में मेरे साथ हुआ और मैं बोल्ड हो गया लेकिन जो तीन दिन से चल रहा हो उसे ब्रेन फ़ेड नहीं कहेंगे.'
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, स्टीव स्मिथ, Steven Smith, डीआरएस, DRS, विराट कोहली, Virat Kohli, Steve Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com