विज्ञापन

'उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए'..., टेस्ट में रोहित को कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं, स्टीव वॉ के बयान ने मचाई खलबली

Steve Waugh big Statement on Rohit's captaincy: रोहित के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वॉ ने कहा कि भारत की कप्तानी का फैसला रोहित को खुद...

'उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए'..., टेस्ट में रोहित को कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं, स्टीव वॉ के बयान ने मचाई खलबली
Steve Waugh react on Rohit's captaincy

Steve Waugh on Rohit's captaincy: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना ​​है कि आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा (Steve Waugh on Rohit Sharma) अगर भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें आत्ममुग्ध नहीं होना चाहिए और आराम नहीं करना चाहिए. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी पर फैसला लेना भी शामिल है. रोहित के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वॉ ने कहा कि भारत की कप्तानी का फैसला रोहित को खुद करना चाहिए. भारत जून में इंग्लैंड के साथ सीरीज की शुरुआत के साथ 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगा.

वॉ ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है, वह अकेले ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. उन्हें खुद को आईने में देखना होगा और कहना होगा कि क्या मैं अब भी कप्तान बनना चाहता हूं या भारत के लिए खेलना चाहता हूं? क्या मैं प्रतिबद्ध हूं? क्या मैं इसके लिए पर्याप्त समय और प्रयास कर रहा हूं? अपने देश के लिए खेलना एक सौभाग्य और सम्मान की बात है. ''

‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी' के सदस्य वॉ ने कहा, ‘‘आप आत्मसंतुष्ट या आराम से नहीं रह सकते. रोहित 30 अप्रैल को 38 वर्ष के हो जाएंगे। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा था. उन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया जिसमें भारत इस साल की शुरुआत में 1-3 से सीरीज हार गया था.

रोहित ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली तीन टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया था. वहीं, वॉ ने टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता के बीच टेस्ट क्रिकेट को अधिक सुरक्षा देने का आह्वान किया, साथ ही दो-स्तरीय प्रणाली की शुरूआत सहित डब्ल्यूटीसी प्रारूप में प्रस्तावित बदलावों का विरोध किया.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,  "टेस्ट क्रिकेट पर तनाव है, क्या यह जीवित रहेगा क्योंकि हमें एक खेल के रूप में इसकी आवश्यकता है.  टी20 क्रिकेट अद्भुत है, खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए शानदार है और प्रायोजकों के लिए भी शानदार है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि टेस्ट क्रिकेट ही क्रिकेट का सार है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: