Steve Smith Created History: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई सरजमीं पर शिरकत करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है. पोंटिंग ने एशियाई सरजमीं पर 1889 रन बनाए थे. वहीं स्टीव स्मिथ के नाम अब 1911* रन हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई सरजमीं पर शिरकत करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज एलन बॉर्डर हैं. बॉर्डर ने 1799 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम आता है. हेडन ने एशियाई सरजमीं पर 1663 रन बनाए हैं. 1580 रनों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूदा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा काबिज हैं.
Test century no. 3️⃣6️⃣ for Australia talisman Steve Smith 👏#WTC25 | #SLvAUS 📝: https://t.co/PVPw6kFuGn pic.twitter.com/PpKPvAqOj7
— ICC (@ICC) February 7, 2025
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
1911* रन - स्टीव स्मिथ
1889 रन - रिकी पोंटिंग
1799 रन - एलन बॉर्डर
1663 रन - मैथ्यू हेडन
1580 रन - उस्मान ख्वाजा
एशियाई सरजमीं पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने स्मिथ
यही नहीं स्मिथ एशियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा है. बॉर्डर ने एशियाई सरजमीं पर छह शतक लगाए हैं. वहीं स्मिथ के शतकों की संख्या अब सात हो गई.
सात शतक - स्टीव स्मिथ
छह शतक - एलन बॉर्डर
पांच शतक - रिकी पोंटिंग
गाले में 120 रन बनाकर नाबाद हैं स्टीव स्मिथ
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले में खेला जा रहा है. दूसरे दिन के स्टंप घोषित होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं. स्मिथ 239 गेंदों में 120 वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 156 गेंदों में 139 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड 21, उस्मान ख्वाजा 36 और मार्नस लाबुशेन 04 हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं