विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

Steve Smith picks Fab 4 best batter: फैब-4 मे कौन है बेस्ट बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ ने बताया

Steve Smith picks Fab 4 best batter, फैब फोर' की बात आती है तो उसमें कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन शामिल हैं. वहीं, इन 4 बल्लेबाजों में बेस्ट बल्लेबाज कौन है इसको लेकर ...

Steve Smith picks Fab 4 best batter: फैब-4 मे कौन है बेस्ट बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ ने बताया
Steve Smith picks Fab 4 best batter: स्टीव स्मिथ का ऐलान

Fab 4  Best  batter : 'फैब फोर' में आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ चार टेस्ट बल्लेबाज इस समय शामिल हैं जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ,स्टीव स्मिथ (Steve Smith), जो रूट (Joe Root ) और केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं. इन चारों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. बता दें कि टेस्ट में कोहली (Kohli) ने अबतक 8848 रन बनाए हैं जिसमें 29 शतक शामिल है. वहीं, विलियमसन ने टेस्ट में 8743 रन बनाए हैं और अबतक 32 शतक लगा चुके हैं. जो रूट ने 11736 रन टेस्ट में बनाए हैं जिसमें 31 शतक शामिल है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में 9685 रन और 32 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़े-  RCB vs KKR: बेंगलुरु की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

इन 4 बल्लेबाजों को आधुनिक युग का "फैब फोर' बल्लेबाज माना जाता है. अब सवाल उठता है कि इन 4 बल्लेबाजों में बेस्ट बल्लेबाज कौन है. इसको लेकर खुद जो रूट ने बात की है और उस बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है जो आधुनिक युग के फैब 4 का बेस्ट बल्लेबाज हैं.  स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने फैब 4 का बेस्ट बल्लेबाज खुद को नहीं बल्कि विराट कोहली (Kohli) को माना है. स्मिथ ने कोहली के आधुनिक युग के फैन 4 का बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है. 

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने धोनी को लेकर भी बात की और कहा कि धोनी जिस तरह से गेम को पढ़ते हैं वह लाजवाब है, दिग्गज स्मिथ ने कहा,"भारत में स्टंप के पीछे एमएस धोनी से बेहतर कोई नहीं है. जिस तरह से वह खेल को समझते हैं और गेम के हर एंगल्स को समझते हैं वह किसी से कम नहीं है. उनके साथ खेलने का शानदार अनुभव था. मैंने वास्तव में उनकी कंपनी का आनंद लिया मैदान के अंदर और बाहर". 

स्मिथ ने आगे कहा कि, धोनी काफी शांत रहते हैं , जाहिर तौर पर खेल के बाहर बहुत सी चीजों में बेहद व्यस्त हैं, लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ बेहद शांत व्यक्ति है और एक अद्भुत व्यक्ति है." बता दें कि इस समय स्मिथ आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com