विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

टी-20 वर्ल्ड कप : श्रीलंका की नजरें वेस्ट इंडीज से बदला चुकता करने पर

टी-20 वर्ल्ड कप : श्रीलंका की नजरें वेस्ट इंडीज से बदला चुकता करने पर
मीरपुर:

लगातार दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचने की कोशिश में जुटा गत चैम्पियन वेस्ट इंडीज गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगा तो उसका इरादा पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा।

दोनों टीमों के मौजूदा फार्म को देखते हुए दर्शकों को रोमांचक मैच की सौगात मिलना तय है। आखिरी ग्रुप लीग मैच में दोनों टीमों ने अपने विरोधी को 100 रन के भीतर समेट दिया।

दोनों के पास विश्वस्तरीय स्पिनर हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। रंगाना हेराथ चटगांव के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे जब उन्होंने गेल एंड कंपनी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं जयवर्धने और संगकारा को सुनील नारायण और सैमुअल बद्री के रूप में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

श्रीलंका ने एक महीना पहले ही शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एशिया कप जीता था। वेस्टइंडीज टीम भी काफी मजबूत है और क्रिस गेल के फार्म में नहीं रहने के बावजूद सेमीफाइनल तक पहुंचना उसकी बल्लेबाजी की गहराई दिखाता है ।

ब्रावो और कप्तान डेरेन सैमी ने जरूरत पड़ने पर रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज बनाम श्रीलंका, टी-20 वर्ल्ड कप, West Indies Vs Sri Lanka, T20 World Cup