विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

वर्ल्ड टी-20 : इंग्लैंड टीम के सलाहकार बने जयवर्धने, श्रीलंका के बोर्ड प्रमुख ने जताई निराशा

वर्ल्ड टी-20 : इंग्लैंड टीम के सलाहकार बने जयवर्धने, श्रीलंका के बोर्ड प्रमुख ने जताई निराशा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने (फाइल फोटो)
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के आगामी आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़ने पर निराशा जताई है। जयवर्धने इंग्लैंड टीम के साथ बल्लेबाजी मेंटर की भूमिका जारी रखेंगे जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में पिछली सीरीज में निभाई थी।

'संन्यास के बाद इतनी जल्दी दूसरे देश की टीम से जुड़ना ठीक नहीं'
एसएलसी के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाल ने कल संवाददाताओं से कहा, 'किसी क्रिकेटर का संन्यास लेने के बाद इतनी जल्दी किसी अन्य देश से जुड़ना अच्छी चीज नहीं है।' सुमतिपाल ने कहा, 'मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी को किसी अन्य टीम के साथ विशेषज्ञ के तौर पर काम करने की स्वीकृति कम से कम दो साल तक नहीं देनी चाहिए।ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे मजबूत और कमजोर पक्षों की अंदरूनी जानकारी है। यह रणनीतिक राज हैं।

'यह खेल में नैतिकता का सवाल है'
सुमतिपाल ने कहा कि निजी तौर पर महेला जयवर्धने के खिलाफ नहीं हूं लेकिन यह खेल में नैतिकता का सवाल है। मैं खेल की विस्तृत जानकारी के लिए उनका सम्मान करता हूं।' गौरतलब है कि श्रीलंका और इंग्लैंड दोनों को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में एक ही ग्रुप में रखा गया है।जयवर्धने 2015 में यूएई दौरे के दौरान भी दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम के साथ काम कर चुके हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com