विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

Sri Lanka vs India सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, इन दिग्गजों के किया गया शामिल, देखें पूरी लिस्ट

श्रीलंका और भारत (Sri Lanka Vs India Series) के बीच वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका बोर्ड ने इंटरनेशनल कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है. श्रीलंका बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है

Sri Lanka vs India सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, इन दिग्गजों के किया गया शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Sri Lanka vs India सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, मुरली कार्तिक भी लिस्ट में

श्रीलंका और भारत (Sri Lanka Vs India Series) के बीच वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका बोर्ड ने इंटरनेशनल कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है. श्रीलंका बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. श्रीलंका बोर्ड के द्वारा दिए गए ट्वीट में भारत के दो दिग्गजों को इंटरेनशनल कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है. चारू शर्मा और मुरली कार्तिक (Charu Sharma and left-arm spinner Murali Kartik) भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. जबकि रोशन अबेसिंगे और रसेल अर्नोल्ड श्रीलंका के कमेंटेटर होंगे. एसएलसी (SLC) ने कमेंट्री की जिम्मेदारियों को साझा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एच डी एकरमैन को भी शामिल किया है.

SL vs India: वनडे सीरीज में बनेंगे कई दिलचस्प रिकॉर्ड, शिखर धवन और चहल के पास इतिहास रचने का मौका

वहीं, दूसरी ओर सोनी स्पोर्ट्स भारत में लाइव मैच का प्रसारण करेगा, जिसमें उन्होंने अपने पैनल में हिन्दी कमेंटेटर के तौर पर अर्जुन पंडित, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, अमित मिश्रा और सबा करीम जैसे दिग्गज को रखा है.

श्रीलंका के नए कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले शनिवार को कहा कि संघर्ष कर रही उनकी टीम और जीत की दावेदार भारत के बीच बराबरी का मुकाबला होगा क्योंकि मेहमान टीम में कई नये खिलाड़ी है. युवा खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका दौरे पर आयी भारतीय टीम में छह नये खिलाड़ी शामिल है.

आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, फिर इस बल्लेबाज ने किया करिश्मा, 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत- Video

शनाका ने भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ सीरीज से पहले दोनों टीमें एक जैसी मजबूत है। भारतीय टीम में कई नये खिलाड़ी है. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने आईपीएल खेला है लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं.''

भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया

श्रीलंका की टीम इस प्रकार है

दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप-कप्तान), कुशल जैनिथ परेरा (चोट के कारण दोनों सीरीज बाहर), अविष्का फर्नांडो, भनुका राजापक्षे, पैथुम निसानका, चरिथ असालंका, वैनिनडु हसारंगा, एसेन बंडारा, मिनोद भनुका, लहिरु उडाना, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो (चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर), दुशमंथा चमीरा,  लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयारथे, प्रवीण जयाविकर्मा, असिथा फर्नांडो, कसुन राजिथा, लहिरु कुमारा और इसुरु उडाना

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com