विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

टेस्ट, टी-20 रैंकिंग में अव्वल अफ्रीकी टीम रचने जा रही है इतिहास...

टेस्ट, टी-20 रैंकिंग में अव्वल अफ्रीकी टीम रचने जा रही है इतिहास...
नई दिल्ली से महावीर रावत: क्रिकेट भी बाकी खेलों की तरह ही एक ऐसा खेल है, जिसके उद्भव के बाद से उसमें कई फॉरमैट, नियम, और स्टाइल बदले गए... आजकल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन फॉरमैटों में क्रिकेट खेला जाता है, जिनमें खेलने वाले सभी देशों को अलग-अलग रैंकिंग दी जाती है... इस वक्त टेस्ट और टी-20 फॉरमैटों में दक्षिण अफ्रीका की टीम शीर्ष पर है, और वह एक अभूतपूर्व इतिहास रचने की कगार पर है...

सिर्फ एक जीत हासिल करते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम एक ही वक्त पर खेल के तीन फॉरमैटों में अव्वल नंबर पर रहने वाली दुनिया की पहली टीम हो जाएगी... मंगलवार को साउथैम्पटन के रोज़ बॉल स्टेडियम में मेज़बान इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले जाने वाले शृंखला के दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यदि जीत दक्षिण अफ्रीका ने हासिल कर ली, तो वह वन-डे क्रिकेट में भी नंबर-1 टीम बन जाएगी...

उल्लेखनीय है कि क्रमशः 120 और 130 रेटिंग अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में शीर्ष पर है, जबकि वन-डे रैंकिंग में वह 121 अंकों के साथ इंग्लैण्ड से बराबरी पर है... वैसे, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भी दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी इंग्लैण्ड ही है, और वह क्रमशः 117 और 129 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि तीसरे स्थान पर टेस्ट मैचों में 116 के साथ ऑस्ट्रेलिया मौजूद है, और टी-20 मैचों में 119 अंकों से साथ श्रीलंका तीसरे स्थान पर काबिज है...

सो, अब अगर वन-डे में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर-1 हो जाती है, तो यह आईसीसी रैंकिग के इतिहास में पहला मौका होगा, जब कोई एक ही टीम एक ही वक्त पर खेल के तीनों फॉरमैटों में शीर्ष पर होगी...

टीम इंडिया को भी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने वाले और अपनी अगुवाई में वर्ष 2011 का विश्वकप जिताने वाले दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन ने एक साल पहले अपने देश की टीम का जिम्मा संभाला था, और तभी टीम को हर फॉरमैट में अव्वल बनाने की रणनीति बनाई थी... उसी रणनीति के तहत टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया... यही नहीं, कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम में ग़ज़ब का आत्मविश्वास भी भर दिया, और वे टेस्ट और टी−20 में अपने मिशन में कामयाब रहे...

अब उनकी बारी है वन-डे में बादशाहत कायम करने की, और बहुत साफ दिखाई दे रहा है कि कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान ग्रीम स्मिथ की 'कमाल की जोड़ी' अपने इस मिशन के लिए भी पूरी तरह तैयार है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com