विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2019

दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन एकरमैन यह बड़ा कारनामा करने वाले टी20 में पहले गेंदबाज बने

दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन एकरमैन यह बड़ा कारनामा करने वाले टी20 में पहले गेंदबाज बने
लंदन:

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन (colin ackermann) टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एकरमैन (colin ackermann makes unique record) ने बुधवार को बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए. उनकी टीम ने 55 रन के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें: इसलिए विराट कोहली प्रशंसक हैं आज बहुत ही जोश में, पर सौरव के चाहने वाले हुए निराश

एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर ही ले लिए. 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिंघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए. बर्मिंघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई. 'आईसीसी' की वेबसाइट ने 28 वर्षीय एकरमैन के हवाले से बताया, "मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं"

यह भी पढ़ें: धोनी को सेना की वर्दी में देखते ही कश्मीरियों ने लगाए इस पाक क्रिकेटर के नाम के नारे, VIDEO

एकरमैन ने गेंदबाजी करते हुए माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए. उन्होंने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा. 

VIDEO: धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा प्रशंसकों के विचार सुन लीजिए. 

साल 2011 में उन्होंने सोमरसेट से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: