बांग्लादेश को 200 रन से शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से जीती सीरीज

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीती थी.

बांग्लादेश को 200 रन से शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से जीती सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 91 रन बनाए.

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 370 रन का लक्ष्य दिया था
  • बांग्लादेशी टीम 40.4 ओवर में 169 रन पर ही ऑलआउट हो गई
  • दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से जीता था
ईस्ट लंदन:

अपना पहला वनडे खेल रहे एडेन मार्करैम के ऑलराउंड खेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 200 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. 

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हुए चोटिल तमीम इकबाल बीपीएल के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 91 रन बनाए. वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 73, मार्करैम ने 66, तेम्बा बावुमा ने 48 और फरहान बेहारडीन ने नाबाद 33 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.4 ओवर में 169 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन (69) और शब्बीर रहमान (39) ही कुछ संघर्ष कर पाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेन पैटरसन ने 44 रन देकर 3, मार्करैम ने 18 रन देकर 2 और इमरान ताहिर ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीती थी. अब इन दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com