
देश में भले ही कोविड-10 फिर से पैर पसारने में लगा हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बॉस सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ कर दिया है कि साल के आखिरी में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को बहुत ही शानदार अंदाज में आयोजित किया जाएगा. ध्यान दिला दें कि अगर कोरोना का कहर कार्यक्रम पर असर नहीं डालता है, तो टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के बीच किया जाएगा.
इन बड़े बदलावों के साथ खेला जाएगा टूर्नामेंट, ऐसी गलती होने पर मिलेगी खिलाड़ियों को सजा
सौरव गांगुली ने सभी राज्य एसोसिएशनों के अध्यक्ष और सचिवों को भेजे पत्र में यह बात कही है. इन तमाम अध्यक्षों और सचिवों को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उदघाटक मुकाबले को देखने के लिए चेन्नई आमंत्रित किया गया है. पत्र में गांगुली ने लिखा कि मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आशावान हूं कि आने वाले सेशन में हम सामान्य माहौल हासिल कर लेंगे और पूरी कामयाबी के साथ घरेलू सेशन और सर्वश्रेष्ठ अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे.
धोनी को बड़ी राहत, हेजलवुड के बदले 30 साल के तूफानी तेज गेंदबाज को मिली CSK में एंट्री
गांगुली ने सभी राज्य इकाइयों को यह भी आश्वासन दिया है कि अगर कोविड के हालात बदतर नहीं होते, तो बीसीसीआई जून और जुलाई में घरेलू टूर्नामेंट आयोजित किए जाने का इच्छुक हैं. सौरव ने पत्र में लिखा कि सभी अंतराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटर लंबे स मय के लिए बायो-बबल में रहने के लिए बधायी के पात्र हैं. ऐसे मुश्किल हालात में रहने के बावजूद इन खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और इनकी जितनी तारीफ की जाए,कम है.
VIDEO: कृष्णप्पा गौतम के बारे में जानिए, जो आईपीएल नीलामी में 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं