विज्ञापन

गांगुली का बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान फिर से इस भूमिका में लौटने को तैयार

अब गांगुली के इस फैसले का आगे क्या असर होगा. और इस बार उनकी पारी कहां तक जाएगी, यह देखने वाली बात होगी

गांगुली का बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान फिर से इस भूमिका में लौटने को तैयार
भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
  • सौरव बंगाल क्रिकेट संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते हैं
  • गांगुली ने 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ में सचिव पद से कार्यकाल शुरू किया और 2019 तक अध्यक्ष रहे थे
  • बीसीसीआई के संविधान के अनुसार गांगुली के पास राज्य इकाई में अध्यक्ष पद के लिए अभी पांच साल का कार्यकाल बचा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लगभग तीन साल पहले बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय पूर्व कप्तान एक बार फिर स क्रिकेट प्रबंधन में लौटने जा रहे हैं.  बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. गांगुली (52 वर्ष) 2019 तक सीएबी अध्यक्ष रहे. उन्होंने 2014 में दिवंगत जगमोहन डालमिया के नेतृत्व में राज्य इकाई के सचिव के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया था. फिर 2019 में उन्हें सर्वसम्मति से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया और जय शाह सचिव बने.लेकिन एक कार्यकाल पूरा होने के बाद गांगुली की जगह 1983 विश्व कप के नायक रोजर बिन्नी आ गए.

राज्य इकाई के घटनाक्रम से एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर, ‘हां, सौरव प्रबंधन व्यवस्था में वापसी के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने सीएबी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का मन बना लिया है. अगर बीसीसीआई के संविधान के अनुसार देखा जाए तो उनके पास (राज्य संस्था में कुल नौ साल) पांच साल बचे हैं. वह सर्वसम्मति से चुने जाएंगे या चुनाव होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है.'

सीएबी के मौजूदा अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली सौरव के बड़े भाई हैं. वह छह साल पूरे कर लेंगे जिसके बाद उन्हें लोढ़ा समिति की सिफारिश वाले संविधान के अनुसार अनिवार्य रूप से ब्रेक लेना होगा. यह भी एक वजह है कि बड़े  भाई के कैब से अलग होने के बाद गांगुली राज्य क्रिकेट की सेवा के लिए फिर से हर संभव योगदान बंगाल क्रिकेट में देना चाहते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com