विज्ञापन

एंटी इनकंबेंसी या 10 हजारी दांव... बिहार में बंपर मतदान, किसे नफा-किसे नुकसान?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राज्य की 121 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. शाम 6 बजे के आंकड़े के अनुसार पहले चरण में 64.5 प्रतिशत वोटिंग हुई. अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. बिहार में हुई बंपर वोटिंग का किसे नफा, किसे नुकसान होगा... समझिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं.

एंटी इनकंबेंसी या 10 हजारी दांव... बिहार में बंपर मतदान, किसे नफा-किसे नुकसान?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के लिए बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार.
  • बिहार चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर शाम छह बजे तक 64.5% मतदान हुआ जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है.
  • चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि मतदान में वृद्धि को केवल एंटी इनकंबेंसी के रूप में देखना जल्दबाजी होगी.
  • महिलाओं को चुनाव से पहले मिली 10 हजार रुपए की योजना का मतदान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले फेज में बंपर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार शाम 6 बजे तक 121 सीटों पर 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ. यह बिहार में अभी तक हुए सभी चुनावों में पड़े मतदान में सबसे ज्यादा है. इससे पहले साल 2000 के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 62.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग पहले चरण के वोटिंग का आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी करेगा. जो 64 प्रतिशत से अधिक ही होगा. पहले चरण में जिस तरह बंपर वोटिंग हुई है, उससे यह उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी इसी तरह जमकर वोटिंग होगी. अगर ऐसा हुआ तो बिहार से अभी तक की लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती सामने आएगी.

बिहार में हुई बंपर वोटिंग के मायने क्या है? इस रिकॉर्डतोड़ मतदान से किसे नफा होगा, कौन नुकसान में रहेगा... इस पर कई चुनाव विश्लेषकों ने अपनी राय दी है. इन चुनावी विश्लेषकों की राय से बिहार की सियासी तस्वीर कुछ साफ होती नजर आ रही है.

बिहार में जब-जब अधिक मतदान हुआ तब नतीजा क्या रहा था, जानिए.

बिहार में जब-जब अधिक मतदान हुआ तब नतीजा क्या रहा था, जानिए.

SIR का मुद्दा हवा, बिहार के लोगों ने प्रक्रिया पर विश्वास जताया

इलेक्शन रिसर्च का काम करने वाली C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- SIR में लगभग 10% की कमी हुई. फिर भी पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत और कुल संख्या, दोनों ही पिछले चुनावों से आगे निकल गया. बिहार के लोगों ने प्रक्रिया और संस्थाओं में अपने विश्वास के बारे में अपनी बात रखी है, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.

Latest and Breaking News on NDTV

बंपर वोटिंग को एंटी इनकंबेंसी कहना जल्दबाजी होगीः एक्सपर्ट

आम तौर पर किसी भी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने को एंटी इनकंबेंसी से जोड़ा जाता है. बिहार में नीतीश कुमार बीते 20 साल से सत्ता के केंद्र में है. इतना बड़ा समय एंटी इनकंबेंसी के लिए बहुत बड़ा कारक होता है. लेकिन यशवंत देशमुख, संदीप शास्त्री, अमिताभ तिवारी जैसे चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि ज्यादा वोट पड़ने का मतलब एंटी इनकंबेंसी ही हो, यह कहना जल्दबाजी होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

महिलाओं को 10 हजार देने का दांव काम कर गया

वरिष्ठ चुनावी विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने बिहार में हुई बंपर वोटिंग को चुनाव से पहले महिलाओं को मिले 10 हजार रुपए की स्कीम का इम्पैक्ट बताते हैं. संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि महिलाओं को 10 हजार मिलने का NDA को चुनावी लाभ मिल रहा है. इसका जमीन पर असर दिख रहा है.
 

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी और प्रियंका इसी स्कीम पर अटैक कर रहे हैं. यह दिखाता है कि विपक्षी खेमे में बेचैनी है. महिलाओं के बीच नीतीश कुमार की वैसे भी पुरानी पैठ रही है.

10 हजार की स्कीम का बड़ा इम्पैक्ट दिख सकता हैः एक्सपर्ट

NDTV के वरिष्ठ पत्रकार और चुनावी एक्सपर्ट अजित झा के मुताबिक बिहार चुनाव में 10 हजार की स्कीम का बड़ा इम्पैक्ट दिख सकता है. इसका असर कुछ वैसा ही हो सकता है जैसा पीएम मोदी के किसानों के लिए छह हजार की स्कीम का दिखा था. तब सरकार के इस कदम ने किसान आंदोलन का उबाल ठंडा कर दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

महिला वोटरों पर तेजस्वी से ज्यादा नीतीश पर भरोसा

अजित झा ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं पर अलग अलग स्कीमों के जरिए जमकर खर्च किया है. शराबबंदी बड़ा फैसला था. महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने में सरकार सफल रही. ऐसे में 10 हजार सोने पर सुहागा जैसा है. वैसे भी एक सर्वे की मानें तो महिला वोटरों के मामले में नीतीश को तेजस्वी पर 32 पर्सेंट की बढ़त हासिल है.

नेताओं ने बंपर वोटिंग को अपनी जीत से जोड़ा

बिहार में पहले फेज में वोटिंग पर नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. अलग-अलग दलों ने नेताओं ने बंपर वोटिंग को अपनी-अपनी जीत से जोड़ा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कहीं कोई एंटी इंकम्बेंसी नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आश्वस्त हूँ NDA की बड़ी जीत हो रही है.

तेजस्वी बोले- लोगों ने महागठबंधन के जीत पर मुहर लगाया

पहले फेज के मतदान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पहले चरण का मतदान खत्म हुआ. बंपर वोटिंग हुई है. मैं कह सकता हूं कि लोगों ने महागठबंधन के जीत पर मुहर लगाने का काम किया है. महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारा ये जुनून ये जज्बा ये हौसला 11 तारीख को भी दिखना चाहिए. चलिए मिलकर नया बिहार बनाते हैं."

सम्राट चौधरी का बड़ा दावा- बोले- 121 में से 100 सीटें एनडीए जीत रही

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "पहले चरण के बाद हमारे प्रतिनिधियों के द्वारा जो रिपोर्ट आई है, 121 सीटों में से लगभग 100 सीटों के आस-पास NDA जीत रही है और यह 2010 के नतीजों को तोड़ने वाला है. आज के चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री दावेदार भी हारने जा रहे हैं. इस बार भी लालू यादव के पूरे परिवार से कोई चुनाव जीतकर नहीं आएगा. सभी को चुनाव में हार देखने को मिलेगी."

प्रशांत किशोर बोले- 14 नवंबर को नई व्यवस्था आ रही है

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "पिछले 30 सालों में सबसे ज़्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है. 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है."

यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में किस सीट पर कितना मतदान, जानिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com