- जयपुर के SMS स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा को देखने भारी संख्या में फैंस आए थे.
- सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया था.
- रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया.
Rohit Sharma at SMS Jaipur: भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए फैंस किस कदर क्रेजी होते हैं, इसका नजारा बुधवार को जयपुर में देखने को मिला. दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का पहला मैच बुधवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेला जा रहा है. सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी. स्टेडियम के भीतर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह वहां जुटी भीड़ और उनके उत्साह को साफ बता रहे हैं. सिक्किम के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने मैच देखने पहुंचे फैंस को निराश नहीं किया. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया.
रोहित शर्मा के लिए SMS में जुटी कैसी भीड़, देखें तस्वीरें, वीडियो

SMS में रोहित शर्मा के लिए जुटी इंटरनेशनल मैच जैसी भीड़.
𝐓𝐇𝐄 𝐇𝐈𝐓𝐌𝐀𝐍 𝐒𝐇𝐎𝐖!
— Sportstar (@sportstarweb) December 24, 2025
Rohit Sharma, playing his first Vijay Hazare Trophy match after seven years, scores a 28-ball fifty for Mumbai against Sikkim at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur.
📸 - @rvmoorthyhindu pic.twitter.com/1dZI6xP3Np
जयपुर के स्टेडियम में जुटे हजारों क्रिकेट फैंस
रोहित ने पुल शॉट, उनके बल्ले से निकले चौके-छक्कों पर दर्शक सीट से उठकर सीटियां मारते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार इस मैच के लिए 3 हजार दर्शकों को सवाई मान सिंह स्टेडियम में जाने की बात थी. लेकिन यहां दर्शक कही ज्यादा जुटे.
सोशल मीडिया पर एसएमएस में जुटी लोगों की भीड़ से जुड़े कई वीडियो सामने आए, जो यह बता रहे हैं कि फैंस रोहित को देखने के लिए किस कदर क्रेजी हो रहे थे.
Arrangements made to welcome fans at stadium - 3,000.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2025
Fans came at the Jaipur Stadium - 10,000.
- Insane craze for Rohit Sharma. 🥶 (Shayan Acharya). pic.twitter.com/V6IhiVGrR7
रोहित शर्मा ने मात्र 62 गेंदों पर पूरा किया शतक
सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित ने 62 गेंद पर शतक पूरा कर लिया है. रोहित ने अबतक अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देख फैन्स गदगद हैं. मालूम हो कि सिक्किम ने मुंबई को 237 रनों का टारेगट दिया है. रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यह लग रहा है कि मुंबई इसे बड़ी आसानी से पूरा कर लेगा.
यह भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने मचाया गदर, 62 गेंद पर ठोका तूफानी शतक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं