भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का चौथा मुकाबला मंगलवार यानी आज क्वीन्सटाउन (Queenstown) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में देश की 25 वर्षीय अनुभवी महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हवा में छलांग लगाते हुए विपक्षी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) का कैच लपक कर सबको सबको हैरान कर दिया है. दरअसल भारतीय टीम का लिए छठवां ओवर रेणुका सिंह (Renuka Singh) कर रही थीं. रेणुका के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डिवाइन ने ऑफ साइड में तेजतर्रार चौका लगाने की सोची. हालांकि 30 गज के अंदर क्षेत्ररक्षण कर रही मंधाना ने बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में छलांग लगाते हुए डिवाइन का कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.
डिवाइन आज के मुकाबले में अपनी टीम के लिए 24 गेंद में छह चौके की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब रहीं. कीवी टीम को चौथे वनडे मुकाबले का पहला झटका डिवाइन के ही रूप में लगा. वहीं रेणुका सिंह भारतीय टीम के लिए आज के मुकाबले में दो विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. उन्होंने टीम के लिए कुल चार ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च किए.
WOWEE!
— Spark Sport (@sparknzsport) February 22, 2022
What a catch from Smriti Mandhana ????#SparkSport #NZvIND pic.twitter.com/Nma3oTRcsd
PAK vs AUS: वनडे और T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, 5 स्टार खिलाड़ियों का नाम गायब
बात करें चौथे वनडे मुकाबले के बारे में तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई कीवी टीम बारिस की वजह से 50-50 ओवरों के बजाय 20-20 ओवरों के खेले जा रहे मुकाबले में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम में अमेलिया केर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. केर के अलावा सूजी बेट्स ने 26 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया.
वहीं न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरूआती छह ओवर में महज 33 रन पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए कप्तान मिताली राज सात गेंद में पांच और विकेटकीपर ऋचा घोष पांच गेंद में तीन चौके की मदद से 12 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारने में जुटी हुई हैं.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं