विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के सिर पर लगी गंभीर चोट, रमन लांबा की ऐसे ही हुई थी मौत, देखें VIDEO

रमन लांबा को 1998 में शॉर्टलेग पर फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी और वही चोट बाद में उनकी मौत का कारण बनी. वे बंगबंधु स्टेडियम में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के फील्डिंग कर रहे थे.

वेस्टइंडीज के  खिलाड़ी के सिर पर लगी गंभीर चोट, रमन लांबा की ऐसे ही हुई थी मौत, देखें VIDEO
बल्लेबाजी श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने कर रहे थे

श्रीलंका(Srilanka)और वेस्टइंडीज (Westindies) के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में एक दुखद घटना सामने आई है. पहली बार अपने देश के लिए खेल रहे जेरेमी सोलोज़ानो (Jeremy Solozano) को शॉर्ट लेग में फील्डिंग करते हुए गंभीर चोट लग गई. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना मैच के 24वें ओवर की है, जब श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने रोस्टन चेज़ की गेंद पर पुल शॉट का प्रयास किया और गेंद फील्डर जेरेमी सोलोज़ानो (Jeremy Solozano) के हेलमेट ग्रिल से टकरा गई. इसके बा मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया और तुरंत उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया.  

हालांकि रविवार शाम तक वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उनकी चोट के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि कोई भी स्ट्रक्चरल चोट नहीं हैं स्कैन करने के बाद रिपोर्ट सामने आई है.

IND vs NZ 3rd T20I: क्लीन स्वीप को तत्पर टीम इंडिया आज आजमा सकती है 'नया संयोजन'

 आपको बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आश्चर्य नहीं कि दोनों टीमों ने गाले की सूखी, टर्निंग पिच पर कई स्पिनरों को उतारा है.

रमन लांबा ने गंवाई थी ऐसे ही जान

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेट रमन लांबा को भी 1998 में शॉर्टलेग पर फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी और वही चोट बाद में उनकी मौत का कारण बनी. वे बंगबंधु स्टेडियम में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के फील्डिंग कर रहे थे. उस समय मेहराब हुसैन बल्लेबाजी कर रहे थे. शॉट इतनी तेज था कि बॉल लांबा के सिर पर लगने के बाद वापस विकेटकीपर के पास पहुंच गई.  बांग्लादेश के पूर्व कप्तान, मोहम्मद अमिनुल इस्लाम उस घटना को याद करते हुए बताते हैं कि शुरुआत में चोट गंभीर प्रतीत नहीं हो रही थी लेकिन बाद में दिल्ली से एक न्यूरोसर्जन को बुलाये जाने के बावजूद शीघ्र ही उनकी मृत्यु हो गई. रमन लांबा ने भारत के लिए चार टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले थे. 

VIDEO:  ​फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज, जानिए कौन कर सकता है दमदार प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com