चेन्नई:
‘सर’ की उपाधि को ‘मजाक’ करार देते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा कि जब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और टीम इंडिया के उनके साथी इस ‘नाइटहुड’ का लुत्फ उठाते हैं तब तक उन्हें अपने नाम के आगे इस शब्द के जुड़ने से कोई समस्या नहीं है।
जडेजा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मजाक है और हम इसका लुत्फ उठा रहे हैं। इस मामले में कुछ भी गंभीर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं महान व्यक्ति हूं। मैं सिर्फ वही रहना चाहता हूं जो अभी हूं। मैं ‘सर’ की उपाधि या अन्य चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं। यह ठीक है क्योंकि टीम में सब लुत्फ उठा रहे हैं।’’
इस 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने शनिवार को आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को अंतिम गेंद पर मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।
जडेजा ने कहा, ‘‘अंतिम ओवर में हमें 16 रन की जरूरत थी इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर गेंद हमारी पहुंच में आई तो हम इस पर प्रहार करेंगे। (महेंद्र सिंह) धोनी 19वें ओवर में आउट हो गया लेकिन (ड्वेन) ब्रावो, (क्रिस) मौरिस और मैंने धर्य नहीं खोया और हमने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की।’’
चेन्नई की टीम करीबी मैचों में कई बार बाजी मारने में सफल रही है और जडेजा ने इसका श्रेय टीम में अच्छे आलराउंडरों की मौजूदगी को दिया।
जडेजा ने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छे आलराउंडर हैं। ब्रावो, एल्बी (मोर्कल), मौरिस और मैं। चार आलराउंडर हैं इसलिए हमारी बल्लेबाजी अच्छी है और नौवें नंबर तक सभी बल्लेबाजी कर सकते हैं।’’
इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं। इसलिए पहले छह से सात ओवरों में हम फायदे की स्थिति में रहते हैं क्योंकि वे काफी रन नहीं देते। बीच के ओवरों में कभी-कभी हमारी बल्लेबाजी धीमी हो जाती है लेकिन हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम एक और दो रन लेने पर ध्यान दे रहे हैं।’’
जडेजा अंतिम गेंद पर शाट खेलने के बाद जीत का जश्न मनाने लगे थे लेकिन थर्ड मैन पर उनका कैच लपक लिया गया। टीम हालांकि जीत दर्ज करने में सफल रही क्योंकि यह नोबाल हो गई। इस भ्रम की स्थिति पर इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं जश्न मना रहा था क्योंकि मुझे लगा कि थर्ड मैन पर कोई नहीं है। इसलिए मैं हाथ उठाकर जश्न मनाने लगा। जब मैं दौड़ रहा था तब मैंने अंपायर का नोबाल का इशारा देखा। इसके बाद मैंने क्षेत्ररक्षक को कैच पकड़ते हुए देखा लेकिन तब तक मुझे पता था कि हमें दो रन मिल चुके हैं।’’
जडेजा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मजाक है और हम इसका लुत्फ उठा रहे हैं। इस मामले में कुछ भी गंभीर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं महान व्यक्ति हूं। मैं सिर्फ वही रहना चाहता हूं जो अभी हूं। मैं ‘सर’ की उपाधि या अन्य चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं। यह ठीक है क्योंकि टीम में सब लुत्फ उठा रहे हैं।’’
इस 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने शनिवार को आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को अंतिम गेंद पर मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।
जडेजा ने कहा, ‘‘अंतिम ओवर में हमें 16 रन की जरूरत थी इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर गेंद हमारी पहुंच में आई तो हम इस पर प्रहार करेंगे। (महेंद्र सिंह) धोनी 19वें ओवर में आउट हो गया लेकिन (ड्वेन) ब्रावो, (क्रिस) मौरिस और मैंने धर्य नहीं खोया और हमने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की।’’
चेन्नई की टीम करीबी मैचों में कई बार बाजी मारने में सफल रही है और जडेजा ने इसका श्रेय टीम में अच्छे आलराउंडरों की मौजूदगी को दिया।
जडेजा ने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छे आलराउंडर हैं। ब्रावो, एल्बी (मोर्कल), मौरिस और मैं। चार आलराउंडर हैं इसलिए हमारी बल्लेबाजी अच्छी है और नौवें नंबर तक सभी बल्लेबाजी कर सकते हैं।’’
इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं। इसलिए पहले छह से सात ओवरों में हम फायदे की स्थिति में रहते हैं क्योंकि वे काफी रन नहीं देते। बीच के ओवरों में कभी-कभी हमारी बल्लेबाजी धीमी हो जाती है लेकिन हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम एक और दो रन लेने पर ध्यान दे रहे हैं।’’
जडेजा अंतिम गेंद पर शाट खेलने के बाद जीत का जश्न मनाने लगे थे लेकिन थर्ड मैन पर उनका कैच लपक लिया गया। टीम हालांकि जीत दर्ज करने में सफल रही क्योंकि यह नोबाल हो गई। इस भ्रम की स्थिति पर इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं जश्न मना रहा था क्योंकि मुझे लगा कि थर्ड मैन पर कोई नहीं है। इसलिए मैं हाथ उठाकर जश्न मनाने लगा। जब मैं दौड़ रहा था तब मैंने अंपायर का नोबाल का इशारा देखा। इसके बाद मैंने क्षेत्ररक्षक को कैच पकड़ते हुए देखा लेकिन तब तक मुझे पता था कि हमें दो रन मिल चुके हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं