Shreyas Iyer Equals Virat Kohli Special Record: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. वह भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और की नहीं, बल्कि मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी की है. कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. आज (छह फरवरी 2025) अय्यर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया है.
भारत के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज
21 गेंद - अजीत आगरकर - बनाम जिम्बाब्वे - 2000
21 गेंद - मोहम्मद अजहरुद्दीन - बनाम न्यूजीलैंड - 1988
22 गेंद - कपिल देव - बनाम वेस्टइंडीज - 1983
22 गेंद - राहुल द्रविड़ - बनाम न्यूजीलैंड - 2003
22 गेंद - वीरेंद्र सहवाग - बनाम केन्या - 2001
22 गेंद - युवराज सिंह - बनाम बांग्लादेश - 2004
26 गेंद - क्रुणाल पांड्या - बनाम इंग्लैंड - 2021
29 गेंद - रवींद्र जडेजा - बनाम वेस्टइंडीज - 2019
29 गेंद - केदार जाधव - बनाम इंग्लैंड - 2017
30 गेंद - विराट कोहली - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2013
30 गेंद - श्रेयस अय्यर - बनाम इंग्लैंड - 2025
SHREYAS IYER AT HIS VERY BEST. 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
- Back to back sixes against Archer!pic.twitter.com/ADFKXo2l3U
पहले वनडे में 59 रन बनाने में कामयाब रहे श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर का बल्ला आज जमकर चला. उन्होंने टीम के लिए जहां 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वहीं पूरे मैच के दौरान 36 गेंद में 163.88 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. टीम के लिए वह तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें विपक्षी टीम के ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ क्रिकेट जगत में स्टीव स्मिथ ने मचाई सनसनी, यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं