
Wasim Akram on Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सबसे तेज और खतरनाक गेंदबाज के नाम का ऐलान किया है. AmeriCricketTV को दिए इंटरव्यू में वसीम ने उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है. वसीम ने इंटरव्यू के दौरान विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज के बारे में बात की जो तेज गेंद करता था. दरअसल, इंटरव्यू में वसीम से बेसबॉल और क्रिकेट को लेकर अपनी राय दी. इस दौरान ही उनसे सवाल पूछा गया कि विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाज कौन है, इसपर अख्तर ने रिएक्ट किया. पूर्व गेंदबाज ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर को सबस तेज और खतरनाक गेंदबाज माना है. अख्तर ने माना कि प्रैक्टिस के दौरान भी अख्तर की गेंदबाजी का सामना करना हमारे लिए चुनौती थी, हमें उनसे डर लगता था. वसीम ने कहा कि, "अख्तर सबसे तेज गेंदबाज थे. प्रैक्टिस में भी उनके खिलाफ नहीं खेलते थे. वह दूर से भागकर आते थे और आपको अपनी स्पीड से चौंका देते थे".
इसके साथ-साथ वसीम ने जसप्रीत बुमराह को वर्तमान क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना है. वसीम ने इंटरव्यू में कहा कि, "बुमराह को मैं इसलिए खास मानते हैं क्योंकि वह हर फॉर्मेट में खतरनाक हैं. टेस्ट. वनडे और टी20..तीनों फॉर्मेट में वह खतरनाक है. विश्वक्रिकेट में बुमराह सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और वो नंवर वन पर हैं. "
स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने केएल राहुल को लेकर भी बात की और उन्हें इस समय का सबसे बेहतरीन मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज करार दिया है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी बात रखते हुए कहा, "केएल राहुल इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम बल्लेबाज हैं, चाहे वह किसी भी फॉर्मेट के हों. केएल सही मायने में दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में भी ओपनिंग की है.. इसके अलावा जब उनसे बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी की. मैं उन्हें मध्यक्रम का बेस्ट बैटर मानता हूं." वहीं पूर्व गेंदबाज ने विवियन रिचर्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं