![शोएब अख्तर ने ब्रायन लारा को खतरनाक बाउंसर से किया था घायल, अब वीडियो शेयर कर बोले- और खेलता तो...VIDEO शोएब अख्तर ने ब्रायन लारा को खतरनाक बाउंसर से किया था घायल, अब वीडियो शेयर कर बोले- और खेलता तो...VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2020-04/vbptaq5o_shoaib-akhtar_625x300_22_April_20.jpg?downsize=773:435)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अभी हाल ही में उन्होंने भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच सीरीज कराए जाने की बात की थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. बता दें कि अख्तर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी खतरनाक बाउंसर से वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को चारो खाने चित करने में सफल रहते हैं. वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा, " महान खिलाड़ी के साथ एक याद, अपने समय के बेस्ट बल्लेबाज ब्रायन लारा, काश मैं उनके खिलाफ और खेल पाता" बता दें कि अख्तर ने जो वीडियो शेयर किया है वो 2004 चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुए एक मैच की है. इस मैच में अख्तर ने अपनी खतरनाक बाउंसर से लारा जैसे महान बल्लेबाज को घायल कर दिया था. शोएब अख्तर की बाउंसर लारा के गर्दन पर लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
A memory with one of the legends of the game. Best batsman of his era @BrianLara
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 22, 2020
I wish i played more against him. #BrianLara #WestIndies #Legend pic.twitter.com/zdOPrU005c
गौरतलब है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच साउथम्पटन के मैदान पर खेला गया था. मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 131 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच के दौरान जब लारा रिटायरहर्ट हुए उस समय तक उन्होंने 30 गेंद पर 31 रन बना चुके थे. अपनी पारी में लारा ने 5 चौके जमाए.
इस मैच में शोएब अख्तर ने गजब की गेंदबाजी की थी और 7 ओवर की गेंदबाजी कर 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. हालांकि लारा और रामनरेश सरवन ने मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाल लिया था. अपने करियर में अख्तर ने 163 वनडे में 247 विकेट तो वहीं 46 टेस्ट में 178 विकेट लेने में सफल रहे. टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 19 विकेट दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं