विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

वडोदरा में बेकाबू कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, नशे में धुत ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार घटना के बाद कार का चालक नशे की हालत में ही कार से बाहर निकला और वहां मौजूद लोगों को एक बार फिर टक्कर मारने की धमकी देने लगा.

वडोदरा में बेकाबू कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, नशे में धुत ड्राइवर गिरफ्तार
वडोदरा:

गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बेकाबू कार ने एक महिला को रौंद दिया, इस हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि इस घटना में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार ये हादसा आम्रपाली कॉम्पेक्स के पास हुआ है. हादसे का यह वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

अभी तक की जांच में पता चला है कि कार का चालक घटना के समय काफी नशे में था. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान हेमालीबेन पटेल के रूप में की है. जबकि जो अन्य लोग इस घटना में घायल हुए हैं उनमें 12 वर्षीय जैनी, 35 वर्षीय निशाबेन के रूप में की गई है. जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. 

जैसे ही पुलिस और आसपास के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तो कार का ड्राइवर नशे की हालत में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकला और जोर जोर से चिल्लाने लगा. नशे में धुत ड्राइवर एक और राउंड एक और राउंड बोल रहा है. उसका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आई आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. ज्वाइंट कमिशनर लीना पाटिल ने कहा कि एक कार ने स्कूटी को तेज टक्कर मारी है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने नशे की हालत में गाड़ी चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है , जिससे अभी पूछताछ चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com