
Holika Dahan 2025: होलिका दहन को छोटी होली (Chhoti Holi) भी कहा जाता है. होलिका दहन से हिरण्यकश्यप, होलिका और प्रह्लाद की कथा जुड़ी हुई है. इस दिन होलिका बुरी मंशा से प्रह्लाद को आग की लपटों में लेकर बैठी थी लेकिन खुद ही जलकर खाक हो गई. तभी से होलिका दहन का पर्व मनाया जाने लगा और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा गया. कहते हैं बुराई कितनी ही बड़ी हो जाए लेकिन अच्छाई पर हावी नहीं हो सकती. ऐसे में आप भी होलिका दहन पर सभी को सकारात्मकता से भरपूर ये शुभकामनाएं (Wishes) भेजकर होलिका दहन की बधाई दे सकते हैं.
होलिका दहन की शुभकामनाएं | Holika Dahan Wishes
पाप का नाश हो, पुण्य की जीत हो,
हर ओर खुशहाली और प्रेम की प्रीत हो.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
होलिका दहन और छोटी होली की
आपको और आपके परिवार को
बहुत-बहुत बधाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!

गुजिया की तरह मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
जिस तरह होलिका हो गई थी जलकर राख
उसी तरह आपके जीवन के भी दूर हो जाएं
सारे दुख-दर्द, कष्ट और पाप.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!

होली के इस त्योहार पर
हमने हवा में रंग उड़ाया है
आज कोई गम न करना
खुशियों का मौसम आया है.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
होलिका दहन के इस पावन अवसर पर,
आपके परिवार को सुख-समृद्धि मिले.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
होलिका दहन का त्योहार,
हमें अच्छाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है,
आपके जीवन में भी अच्छाई की राह पर चलने की प्रेरणा मिले.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
ऊपर वाले ने फिर फरमाया है
बेरंग हो रही जिंदगी को,
रंग बिरंगी करने का वक्त आया है.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!

सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें
आपके चेहरे पर होली का रंग हो
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
अच्छाई की जीत हुई है,
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की,
शुभ घड़ी आज आयी है.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं