![Shoaib Akhtar : यह खिलाड़ी है वर्तमान क्रिकेट में सबसे चालाक गेंदबाज, शोएब अख्तर ने बताया Shoaib Akhtar : यह खिलाड़ी है वर्तमान क्रिकेट में सबसे चालाक गेंदबाज, शोएब अख्तर ने बताया](https://c.ndtvimg.com/2025-01/hobj47so_shoaib-akhtar-on-india-wtc-final-equation_625x300_02_January_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Shoaib Akhtar Picks the smartest bowler in current cricket : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी गेंदबाजी को देखकर प्रभावित हुए हैं. दरअसल, वर्तमान क्रिकेट में इस समय जसप्रीत बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. लेकिन अब अख्तर ने एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो बुमराह के बाद दुनिया का दूसरा सबसे चालाक गेंदबाज मानते हैं. जी Switch के य़ू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए 'रावपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात अख्तर ने गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है.
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अख्तर ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को चालाक गेंदबाज करार दिया है. बता दें कि फजलहक फारूकी डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 2025 में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में फारूखी मंबई इंडियंस अमीरात की ओर से खेल रहे हैं और अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया के एक से बढ़कर एक गेंदबाजों को पवेलियन पहुंचा रहे हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9lego9ug_fazalhaq-farooqi-rajasthan-royals_625x300_05_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
Photo Credit: Fazalhaq Farooqi Rajasthan Royals
फजलहक फारूकी को लेकर बात करते हुए अख्तर ने कहा, "उनके लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वो विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करता है. फजलहक फारूकी ने सीधे तौर पर कहा कि, इस समय फजलहक फारूकी वर्तमान क्रिकेट में सबसे चालाक गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है. उसकी गेंदबाजी में सबसे खास बात ये है कि वो बल्लेबाजों को रूम नहीं देता है. "
अफगानिस्तानी गेंदबाज को लेकर अख्तर ने आगे कहा कि, "फजलहक फारूकी ने अबतक इतना क्रिकेट खेल लिया है कि उसे पता है कि बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करना है. उसे बल्लेबाज के माइंड को पढ़ना आ गया है. इस समय फजलहक फारूकी दुनिया के मुश्किल गेंदबाजों में से एक हैं. उसको नए गेंद से मारना काफी मुश्किल है."
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अब वो पुराने गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. उसके पास यॉर्कर भी है, स्लो गेंद भी करता है. वह दुनिया का सबसे चालाक गेंदबाज है. उसे अपनी गेम पता है. पहले वो बल्लेबाजों को पढ़ नहीं पाता था लेकिन अब वह लगातार बल्लेबाज को पढ़ रहा है और बैटरों को परेशानी में डाल रहा है."
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में (International League T20, 2025)फजलहक फारूकी ने कमाल की गेंदबाजी की है और अबतक कुल 10 मैच में 20 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. इस टूर्नामेंट में फारूकी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं