Shoaib Akhtar on Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर हल्ला मचा हुआ है. पाकिस्तान और भारत के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान में टीम भेजने से साफ इंकार कर दिया है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं है. आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी अपने रूख पर अड़ा हुआ है. पीसीबी चाहता है कि यदि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर होता है तो फिर वे 2031 तक भारत में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए भी यही फॉर्मूला के तहत टूर्नामेंट खेली जानी चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी का भी यही रुख है और चाहता है कि भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत होने चाहिए.
ऐसे में अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar on Champions Trophy 2025) ने इन बातों लेकर रिएक्ट किया है. अख्तर भारत के खिलाफ मैचों का बहिष्कार करने के पक्ष में नहीं हैं. PTV Sports पर बात करते हुए अख्तर ने कहा, "बयानों से लोगों की छवि खराब हो रही है. आपको मैचों की मेजबानी के लिए पैसे मिल रहे हैं जो सबसे अच्छी बात है. यह ठीक है और हम सभी इसे समझते हैं. पाकिस्तान का रुख भी सही है."
'रावपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने आगे कहा, "एक बार जब आप चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और भारत नहीं आता है तो उन्हें उच्च कीमत पर राजस्व साझा करना होगा. जब आने वाले समय में भारत में खेलने की बात आती है, तो हमें जाकर उन्हें हराना चाहिए. हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए."
अख्तर (Shoaib Akhtar on hybrid model for Champions Trophy) ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मोहसिन नकवी एक अच्छे इंसान हैं. हमने उनके इरादे देखे हैं. स्टेडियम तैयार हो रहे थे. मुझे यह यकीन नहीं था कि हम ऐसा करेंगे. ऐसा लगता है कि काम समय पर पूरा हो जाएगा..मेरा मानना है कि हाइब्रिड मॉडल पर बहुत पहले ही हस्ताक्षर हो चुके थे. मैं चाहता हूं कि भारत न जाने की बात को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं हो. मैं चाहता हूं कि हमारी टीम भारत जाए और वहां उन्हें मारकर आए. उन्हें हराकर आए. वह हमें ज्यादा खुशी देगी." दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hybrid Model pehle decide ho gaya tha. Shoaib Akhtar
— iffi Raza (@Rizzvi73) December 1, 2024
VC PTV sports official pic.twitter.com/6nZEthwHH3
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होने वाला है. देखना होगा कि आईसीसी मेजबानी को लेकर आने वाले समय में क्या फैसला करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं