विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

Double XL में हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करेंगे क्रिकेटर Shikhar Dhawan, जानिए क्या है मामला

Shikhar Dhawan New Film Double XL: शिखर धवन फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अनुभवी क्रिकेटर को सफेद गेंद की क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है.

Double XL में हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करेंगे क्रिकेटर Shikhar Dhawan, जानिए क्या है मामला
Shikhar Dhawan Huma Qureshi

Shikhar Dhawan New Film: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की आने वाली फिल्म ‘Double XL' से स्टार क्रिकेटर शिखर धवन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के एक नए स्टिल में शिखर (Shikhar Dhawan Bollywood Debut) को एक काले रंग के सूट और उनके ट्रेडमार्क हेयर स्टाइल में हुमा के साथ डांस हुए देखा जा सकता है. हुमा ने एक लाल का गाउन पहना है. हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम (Huma Qureshi Instagram) पर पोस्ट डालकर इसका खुलासा किया.

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

Double XL एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो दो प्लस-साइज महिलाओं की जिन्दगी के बारे में है. जिसमें हुमा कुरैशी मेरठ से आने वाली स्पोर्ट्स प्रेसेंटर राजश्री त्रिवेदी और सोनाक्षी सिन्हा नई दिल्ली की फैशन डिजाइनर सायरा खन्ना का किरदार निभाएंगी. वो दोनों हंसते हंसाते सुंदरता के प्रति समाज के मानक का आकलन करेंगी. इसे (Huma Qureshi Sonakshi Sinha Film) ‘हेलमेट' फेम सतराम रमानी ने निर्देशित किया है, जो 4 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

शिखर (Shikhar Dhawan Double XL) ने कहा कि फिल्म की कहानी ने उन पर गहरा प्रभाव डाला और जिससे वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए सहमत हुए. पिंकविला ने क्रिकेटर की ओर कहा, ”देश के लिए खेलने वाले एक एथलीट के रूप में, जिंदगी हमेशा बहुत व्यस्त होती है. अच्छी मनोरंजक फिल्में देखना मेरा पसंदीदा पास टाइम है. जब यह अवसर मेरे पास आया और मैंने कहानी सुनी, तो इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा. यह पूरे समाज के लिए एक प्यारा संदेश है और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारी युवा लड़कियां और लड़के अपने सपनों का पीछा करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो.”

शिखर धवन फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs South Africa) में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने भारत (Team India) के लिए 34 टेस्ट मैच खेलकर 2315 रन बनाए हैं. अनुभवी बल्लेबाज ने 160 वनडे में 6664 रन और 68 टी20 में 1759 रन बनाए हैं. उन्हें सफेद गेंद की क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है. उनके नाम वनडे में 17 शतक और टेस्ट में 7 शतक है.  

"भारत ने पाकिस्तान को 'सम्मान' देना शुरू कर दिया है", अश्विन ने दिया रमीज राजा के इस बयान का करारा जवाब

“कुछ करके आना, वरना मत आना”, जब शाहबाज अहमद को पिता ने क्रिकेट करियर खत्म करने के लिए अल्टीमेटम दिया

VIDEO: ये कैसी क्रिकेट! मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को गेंद तक पहुंचने से रोका, खड़ा हुआ बड़ा विवाद

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com