
भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काशी में गंगा आरती में शामिल हुए. गंगा आरती के दौरान की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इतना ही नहीं आरती के समय धवन अपनी पहचान को छुपाने की कोशिश की लेकिन बाद में पकड़े गए. हालांकि काफी देर तक धवन मुंह पर मास्क और शॉल को ओढ़े रखा है. लेकिन बाद में कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया. बता दें कि इस समय धवन वाराणसी के दौरे पर हैं. बता दें कि धवन का चयन इंग्लैंड के खिलाफ घोषित टीम में नहीं किया गया है. 5 फरवरी को इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वैसे, धवन ने वाराणसी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
5 महीने बाद बिटिया रानी से मिलने पर इमोशनल हुए रहाणे, लिखी दिल जीतने वाली बात..
एक तस्वीर में धवन ने पक्षियों को दाना खिलाते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा, 'खुशियाँ पक्षियों को खाना खिलाने में हैं'. वहीं, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी तो गब्बर उस समय भी वाराणसी में थे, उन्होंने डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें भारत का गब्बर ओमकारा के गाने पर थिरकते हुए दिखे थे. शिखर के द्वारा शेयर किया गया वह वीडियो खूब वायरल भी हुआ था.
अब धवन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं. भारत की टीम को 5 टी-20 और 3 वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा.
IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी, BCCI ने तारीख को लेकर दी यह जानकारी
इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाने वाला है. इसके अलावा पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. वहीं. 28 मार्च को सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला जाने वाला है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं