विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

दो साल के बाद अपने बेटे से मिले शिखर धवन, पापा को देखकर दौड़ पड़ा बेटा, देखें इमोशनल Video

भारत के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 2 साल के बाद अपने बेटे जोरावर से मिले हैं. धवन ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

दो साल के बाद अपने बेटे से मिले शिखर धवन, पापा को देखकर दौड़ पड़ा बेटा, देखें इमोशनल Video
दो साल के बाद अपने बेटे से मिले धवन

भारत के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 2 साल के बाद अपने बेटे जोरावर से मिले हैं. धवन ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि धवन का आयशा के साथ तलाक हो गया था. आयशा और धवन की शादी साल 2012 में हुई थी. आयशा की पहले से ही 2 बेटियां थी. इसके अलावा  कोरोना के चलते लगी पाबंदियों और प्रोटोकॉल के कारण ही धवन सालव2020 से अपने बेटे से नहीं मिले थे, जोरावर अगस्त 2020 में अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. अब जब कोरोना की पाबंदियों खत्म हुई है तो धवन को अपने बेटे से मिलने का मौका मिला है. भारतीय टीम के गब्बर ने इंस्टाग्राम पर उस पल का वीडियो शेयर किया है, जब वो अपने बेटे से मिले. वीडियो में धवन काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. धवन ने इस इमोशनल पल के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'दो साल हो गए मुझे अपने बेटे से मिले हुए, उसके साथ खेलना, उसको गले लगाना, बातें करना, बहुत भावुक पल हैं ये. यह वे पल हैं जो हमेशा याद रहेंगे.'

रिद्धिमान साहा के 'पत्रकार वाले मुद्दे' पर अब मोहम्मद अजहरुद्दीन का माथा ठनका, BCCI को लेकर कही ऐसी बात

धवन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जोरावर अपने पापा को देखकर उनके गोद में चढ़ जाता है. इस वीडियो को फैन्स भी देखकर इमोशनल हो गए हैं.  बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए धवन को ब्रेक दिया गया है. वो अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने  8.25 करोड़ में खरीदा है. 

धोनी के साथी खिलाड़ी ने IPL Auctions को लेकर कहा- हम मवेशियों की तरह महसूस करते हैं..'

उम्मीद की जा रही है कि पंजाब धवन को कप्तान बना सकता है. वैसे, पिछले 2 सीजन से शिखर दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेल रहे थे. आईपीएल में धवन का फॉर्म शानदार रहा था. बता दें कि धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. 

आईपीएल में धवन ने 5784 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा भारत के लिए बाएं हाथ के इस बैटर ने 34 टेस्ट, 149 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com