विज्ञापन

Exclusive: शिखर धवन ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, आत्मकथा में किये कई खुलासे

शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा 'द वन: क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर' के लॉन्च पर एनडीटीवी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ पर अपनी बेबाक राय रखी.

Exclusive: शिखर धवन ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, आत्मकथा में किये कई खुलासे

शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा 'द वन: क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर' के लॉन्च पर कहा, "कोहली को 100 शतक बनाने चाहिए, अगर उनके दिल में हौसला है". धवन ने कोहली की फिटनेस, अनुशासन और उत्साह की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके दिल में कितना उत्साह बचा हुआ है." 

टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं

शिखर धवन ने आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दीं. अपनी इस किताब में उन्होंने खुलकर अपने सभी पहलुओं के बारे में लिखा है. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट में या उनके करियर में जो कुछ भी हुआ उन्हें किसी बात का गम नहीं है.

धवन ने अपने करियर के एक अनकहा पहलू को भी साझा किया, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डालकर हॉटल लॉबी में घूमने की बात कही. इस घटना के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और उनके करियर पर असर पड़ा. धवन ने कहा, "मैं युवा था, मैंने एक लड़की से मुलाकात की, उसके साथ घूमा, और इसके परिणाम हुए."

बताया, क्यों लिखी आत्मकथा

लेकिन शिखर ने यह भी साफ किया, " मैंने यह बातें किताब में इसलिए लिखी है ताकि युवा इससे सीख सकें. मुझे इसका या किसी बात का गम नहीं है तब मैं युवा था. "

रिटायरमेंट के बाद कैसा है जीवन?

धवन ने अपने रिटायरमेंट के बाद के जीवन के बारे में भी बात की, जहां वे एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रहे हैं और उनके रील्स को 20-50 मिलियन व्यूज मिलते हैं. उन्होंने कहा, "फन होना चाहिए, यह मेरे स्वभाव का हिस्सा है."

शिखर ने अपने बॉलीवुड में जाने को लेकर भी कोई हिचक नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि मैं यह महसूस किया है कि लोग मुझ में यह कंटेंट देखते हैं हंसते हैं और खुश होते हैं. वह कहते हैं, "मुझे मौका मिला तो क्यों नहीं मैं जरूर फिल्में जाना चाहूंगा. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com