विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

Video: विराट ने मंत्र बताया और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालकर शार्दुल ने कर दिया कमाल

Shardul Thakur Last Over Yorker: अंतिम ओवर में शार्दुल (Shardul Thakur Bowling) की पहली गेंद पर छक्का लगा जिसके बाद शार्दुल ने जोरदार वापसी की.

Video: विराट ने मंत्र बताया और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालकर शार्दुल ने कर दिया कमाल
Shardul Thakur Yorker:आखिरी ओवर में शार्दुल ने कर दिया कमाल

Shardul Thakur Last Over Yorker vs Nz: हैदराबाद में बुधवार को खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill Double Century) के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. गिल, जो एक दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने. गिल ने 149 गेंदों की पारी में 208 रन बनाए  19 चौकों और नौ छक्के लगाए. गिल ने अपनी पारी की बदौलत टीम को 349-8 के शानदार स्कोर तक पहुंचने में मदद की. जवाब में, माइकल ब्रेसवेल ने अंतिम ओवर में विकेट गिरने से पहले 78 गेंदों में 140 रन बनाए, उन्हें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Last Over Yorker) ने एलबीडब्ल्यू (Lbw) आउट कर दिया.

अंतिम ओवर में शार्दुल (Shardul Thakur Yorker) की पहली गेंद पर छक्का लगा जिसके बाद शार्दुल ने जोरदार वापसी की. उन्होंने ब्रेसवेल (Shardul Lbw M Bracewell) का निर्णायक विकेट लिया, जो न्यूजीलैंड को लगभग एक शानदार जीत की तरफ ले जा रहे थे. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू में कीवीज पर हावी होकर 131 रनों पर 6 विकेट गिरा दिया था जिसमें सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) (40) का उल्लेखनीय योगदान रहा, लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के बीच सातवें विकेट की साझेदारी ने सब कुछ बदल दिया. बल्लेबाजों ने मैदान के हर तरफ में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ब्रेसवेल ने अपना दूसरा वनडे टन बनाया, जबकि सेंटनर ने भी अर्धशतक बनाया.

ये भी पढ़े- 

Hashim Amla Retirement: हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा, डी विलियर्स ने किया इमोशनल ट्वीट

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com