
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) के चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भाग लेने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आती है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) का भी ऐसा ही मानना है और वह चाहते हैं कि अगर बुमराह वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं होते तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम में रखा जाना चाहिए.
वाटसन ने कहा, “भारत के पास निश्चित तौर पर ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवालिया निशान उसकी तेज गेंदबाजी को लेकर है.”
उन्होंने कहा, “स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दुनिया में किसी भी तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बुमराह के बिना तेज गेंदबाज क्या आखिरी ओवरों में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. विरोधी टीम भारत की इस कमजोरी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगी.”
वाटसन ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारत (Team India) को ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके.
उन्होंने कहा, “यह वास्तव में चिंता का विषय है (भारत के पास तेज रफ्तार का गेंदबाज नहीं होना) और इसलिए यदि बुमराह टीम में नहीं होते हैं तो फिर सिराज अच्छा विकल्प होगा.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं