
Shakib al Hasan Returns To PSL After 8 Years: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक बार फिर से मैदान में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 38 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग की जानी मानी फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स की टीम ने अपने बेड़े में शामिल किया है. पीएसएल 2025 के शेष बचे मुकाबले 17 मई से शुरू हो रहे हैं. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से पीएसएल के 10वें सीजन को करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था.
पीएसएल में तीसरी बार नजर आएंगे शाकिब
यह पहली मर्तबा नहीं है जब शाकिब अल हसन पीएसएल में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले भी कई बार वह यहां जलवा बिखेर चुके हैं. जारी सीजन उनके पीएसएल करियर का तीसरा सीजन होगा. पीएसएल 2025 से पहले उन्होंने यहां पीएसएल 2016 और 2017 में हिस्सा लिया था. 2016 में वह कराची किंग्स, जबकि 2017 में पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा थे. 2017 के बाद यानी की करीब आठ साल बाद अब वह एक बार फिर से पीएसएल में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
चौथे स्थान पर स्थित हैं लाहौर की टीम
पीएसएल के 10वें सीजन के लिए शाकिब अल हसन को लाहौर कलंदर्स की टीम ने अपने बेड़े में शामिल किया है. खेल के स्थगित होने तक कलंदर्स की टीम अपने मैचों में नौ अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. उम्मीद है शाकिब अल हसन के टीम में आने से लाहौर कलंदर्स की टीम को और मजबूती मिलेगी और वह खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी.
पिछली बार अबू धाबी टी10 लीग में नजर आए थे शाकिब
पीएसएल में उतरने से पूर्व आखिरी बार वह मैदान में अबू धाबी टी10 लीग में नजर आए थे. यहां वह किसी और नहीं बल्कि बांग्ला टाइगर्स की टीम का हिस्सा थे. पिछले बार वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश की तरफ से एशिया कप में नजर आए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी जलवा बिखरते हुए दिख सकते हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली लगातार खेलना चाहते थे टेस्ट क्रिकेट, फिर क्यों लेना पड़ा संन्यास? कैफ के बयान से मची खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं