विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

'लोग कहेंगे ये अपने दामाद', वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को छोड़ने वाले नहीं हैं शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi Slams Babar Azam Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.

'लोग कहेंगे ये अपने दामाद', वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को छोड़ने वाले नहीं हैं शाहिद अफरीदी
Shahid Afridi

Shahid Afridi Slams Babar Azam Captaincy: पाकिस्तान की टीम को आज (9 जून) अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत का मैदान में सामना करना है. उससे पहले टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व ऑलराउंडर से जब ग्रीन टीम के मौजूदा माहौल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में हैरतअंगेज जवाब दिया. उनका मानना है कि टीम को एकजुट करने में कप्तान का सबसे बड़ा रोल होता है. ये उसपर ही निर्भर करता है कि वह कैसे अपने साथी खिलाड़ियों को लेकर चल रहा है. कप्तान चाहे तो टीम का माहौल अच्छा बना सकता है और चाहे तो बिगाड़ भी सकता है.

अफरीदी ने समां टीवी के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'अंदर की बहुत सारी चीजों के बारे में बात नहीं कर सकते हैं. टीम का सबसे अहम खिलाड़ी कप्तान होता है. कप्तान ही होता है जो टीम का माहौल अच्छा कर सकता है और बिगाड़ सकता है. मेरे हिसाब से कोच और सपोर्ट स्टाफ बाद में होते हैं. टीम में पहला इम्पोर्टेन्ट रोल कप्तान का ही होता है. कप्तान ही टीम में लड़ने का जज्बा पैदा करता है और सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ता है.'

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मैं बीती हुई बातों में नहीं पड़ना चाहता हूं, जो टीम में हुई हैं. क्योंकि शाहीन मेरा दामाद है. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो लोगों को लगेगा कि मैं उसकी तरफदारी कर रहा हूं. मगर मेरे लिए टीम के सभी खिलाड़ी एक बराबर हैं. ऐसे में जो चीज गलत है. मैं उसे गलत ही करार दूंगा. यहां मेरा दामाद हो चाहे मेरी बेटी या फिर कोई और. हाल के दिनों में बोर्ड और सेलेक्शन कमेटी से कई सारी गलतियां हुई हैं. एक बार वर्ल्ड कप खत्म हो जाए फिर मैं उन गलतियों पर बात करूंगा.'

यह भी पढ़ें- 'तेल लगाओ डाबर का विकेट गिराओ बाबर का', शरमा गया ऋषभ पंत, जानें क्या कहा, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com